आज़मगढ़: दहेज रहित विवाह में 126 जोड़ो ने अग्नि को साक्षी मानकर लिए सात फेरे वही तीन जोड़ों ने कबूल किया निकाह

रोशन लाल |आज़मगढ़ |

आज़मगढ़ जिला के रौनापार थाना छेत्र के पटेल इंटर कालेज उरदिहा में गोवर्धन जन कल्याण सेवा समिति द्वारा दहेज रहित विवाह का आयोजन किया गया जिसमे 129 जोड़ों की शादी के बंधन में बंधे इसमे 126 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए तो वही तीन मुस्लिम जोड़ों को मुस्लिम रीति से निकाह पढ़ाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नानजी भाई खेम जी भाई ठक्कर अंतर राट्रीय समाज सेवी ने कहा कि बेटियों का सम्मान करो इसीमे भलाई है । वृन्दावन से आई साध्वी सपना ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विचार ब्यक्त किया अंत मे योजक राम सकल पटेल ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।ज्ञात हो कि गांधी जी के नाम से विख्यात राम सकल पटेल द्वारा प्रति वर्ष सैकड़ों जोड़ो का दहेज रहित विवाह कराया जाता है