आज़मगढ़: सौरभ चौधरी ने 2 रजत व 1 कांस्य पदक जीता, रूस के शहर मास्को में आयोजित हुआ था पॉवरलिफ्टिंग का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट|
आज़मगढ़ विश्व पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2019 रूस के शहर मास्को में आयोजित हुई थी इस पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में आज़मगढ़ ज़िले के लहर पार ग्राम बुढ़नपुर तहसील के श्री सुरेंद्र कश्यप का होनहार पुत्र श्री सौरभ चौधरी ने 2 रजत व 1 कांस्य पदक जीता कर आज वनारस हवाई अड्डे से उतर कर सड़क मार्ग से गांव लहर पार पहुँचे जाह समस्त गाँव निवासी व क्षेत्रिय विधायक श्री संग्राम यादव ने जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया और फूल मालाओं से लाद दिया क्षेत्र की जनता में हर्ष व उल्लास है और जश्न का माहौल है