रोशन लाल| बिलरियागंज|
आजमगढ़ जिला के रौनापार थाना छेत्र के बनहरा गांव में स्थित शिवाजी इंटर कालेज के प्रांगण में अपना दल यस द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी मैं अनुमोदित आज़मगढ़ के समस्त पदाधिकारियों का स्वागत किया जाएगा ।यह जानकारी देते हुए अपनादल के जिला अध्यछ श्याम विजय पटेल ने बताया कि इस अवसर पर अपना दल यस जिला के तमाम पदाधिकारी व कार्य कर्ता पधार रहे हैं।