आजमगढ़ के त्रिवेणी सिंह सरोज का समीक्षा अधिकारी पद पर चयन

ब्यूरो रिपोर्ट

आजमगढ़ के ग्राम जैतीपुर तहसील लालगंज त्रिवेणी सिंह सरोज के द्वारा लिखित विचार-
मेरी सफलता के लिए एक तर्कपूर्ण सही दिशा, इमानदारी, सार्थक विचार, एवं निरंतर लगन के साथ मेरे परिवार, मित्रों एवं सभी क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद से असीम भावनात्मक लगाव रहा जिसका सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा मैं भावी पीढ़ी को संदेश देना चाहता हूं कि सफलता के लिए हमारे भारतीय दार्शनिक स्वामी विवेकानंद के विचारों का अनुसरण करने की आवश्यकता है उनके विचार इस प्रकार हैं-
“कोई एक विषय चुनिए उसी को सोते वक्त,जागते वक्त सपने देखते रहिए इतना ही नहीं बल्कि उस विषय के प्रति अपने शरीर आत्मा यहां तक कि शरीर की सभी तंत्रिका तंत्र समर्पित कर दें और अन्य विषय को छोड़ दें यही सफलता का राज है”मेरी हाई स्कूल इंटरमीडिएट की शिक्षा क्षेत्रीय विद्यालय जनता इंटर कॉलेज ठेकमा बिजौली आजमगढ़ से हुई।
स्नातक b.a. की पढ़ाई इला प्रयागराज केंद्रीय विश्वविद्यालय तथा m.a. की पढ़ाई छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय से पूर्ण हुई ।इसके बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा (यू०जी०सी०) 2012 में उत्तीर्ण हुआ फिर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा तथा असिस्टेंट प्रोफेसर की तैयारी में लग गए पिछले कई सालों से प्रयागराज में रहकर के ही तैयारी कर रहा था । आखिरकार सफलता मिल गई