आजमगढ़: सीजन-2 ब्यूटी पेजेंट ए.आर. मिसेज इंडिया 2020 प्रतियोगिता का आयोजन,मंडलायुक्त आज़मगढ़ की सुपुत्री डॉक्टर कर्णिका तिवारी ने मारी
आजमगढ़। प्रदेश के राजधानी में आयोजित सीजन-2 ब्यूटी पेजेंट ए.आर. मिसेज इंडिया 2020 प्रतियोगिता के आयोजन में आजमगढ़ मंडलायुक्त की सुपुत्री कर्णिका तिवारी ने बाजी मारकर उत्तर प्रदेश से ए.आर. मिसेज यूपी चुनी गयी। ए.आर. मिसेज यूपी चुने जाने के बाद से उन्हे बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहीं कार्यक्रम के आयोजक ए.आर. इंटरटेनमंेट ग्रुप के डायरेक्टर जनपद निवासी आशीष राय ने बताया कि ग्रुप द्वारा लगातार दूसरी बार इस प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया हैं जिसमें प्रदेश भर से महिलाओं ने कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखायी थी और आडिशन में मिसेज कर्णिका तिवारी को ए.आर. मिसेज इंडिया 2020 के लिए शार्टलिस्ट किया गया। श्री राय ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में अन्य राज्यों से शार्टलिस्ट की गयी महिलाओं से मुकाबला करेंगी। श्री राय ने श्रीमती कर्णिका तिवारी को बधाई देते हुए कहाकि हमारे गृहजनपद के मंडलायुक्त की सुपुत्री ने इस मुुकाबले पर कब्जा कर प्रदेश का मान बढ़ायेंगी।
अच्युतानन्द त्रिपाठी ने कहाकि हम लोगों के लिए गर्व की बात है कि मण्डल की तेजतर्रार मण्डलायुक्त की सुपुत्री ने कार्यक्रम में सफलता प्राप्त कर जनपद के साथ ही प्रदेश का भी नाम रोशन किया।
बधाई देने वालों में अंशुमन राय, अच्युतानन्द त्रिपाठी, सौरभ उपाध्याय, अभिषेक यादव, प्रमोद तिवारी, डा सुधीर कुमार श्रीवास्तव, हरिलाल यादव आदि रहे।