आज़मगढ़ : प्रकृति का कहर, चक्रवात व तूफान से हुई भारी तबाही, फूलपुर तहसील के ग्राम सभा मुनव्वरपुर की घटना
अजय मिश्रा, मार्टिनगंज|
आज़मगढ़ ज़िले के फूलपुर तहसील के दीदारगंज थाना अंतर्गत मुनव्वर पुर ग्रामसभा में बीती रात चक्रवात आने से दर्जनों घर तथा पेड़ जमींदोज हो गएl जिससे लोगों को बहुत नुक़सान उठाना पड़ा ग्राम प्रधान मुनव्वर नसीम उर्फ मुन्ना ने बताया की कई घरों में नुकसान पहुंचा है और लगभग आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं l तहसील के उच्चाधिकारियों व दीदारगंज थानाध्यक्ष को सूचना दे दी गई है l