आजमगढ़ : ज़िलाधिकारी ने फसलों की हुई क्षति का आकलन रिपोर्ट उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |

आजमगढ़ में विगत दो दिनों मे विकास खण्ड फूलपुर, मार्टिनगंज, ठेकमा, लालगंज, पल्हना, तरवां, जहानागंज, कोयलसा, मिर्जापुर, तहबरपुर व पल्हनी क्षेत्र मे ओलावृष्टि/चक्रवात से किसानो के फसलों की क्षति हुई, इसके लिए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा सम्बंधित क्षेत्रों के एसडीएम/तहसीलदार को निर्देश दिये कीकिसानो के फसलों की हुई क्षति का आकलन रिपोर्ट उपलब्ध करायें।उक्त के क्रम में जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में देर रात्रि कैम्प कार्यालय में किसानों के फसलों की क्षति के आकलन रिपोर्ट के संबंध में बैठक संपन्न हुई।इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा भी विभिन्न विकास खंडों के ग्रामों में किसानों की फसल क्षति के संबंध में रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि कृषि विभाग व राजस्व विभाग की आकलन रिपोर्ट में विभिन्नता है। जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को निर्देश दिए कि कृषि विभाग द्वारा प्राप्त आकलन रिपोर्ट को समस्त संबंधित एसडीएम व तहसीलदार को उपलब्ध कराएं। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि कृषि विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनायें और जाॅच कराकर वास्तविक रिपोर्ट उपलब्ध करायें।