आजमगढ़ : मण्डलायुक्त ने चीनी मिल सठियाॅंव में फर्जी किसानों के सर्वे की शिकायत पर जाॅंच समिति का किया गठन

ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |

आज़मगढ़ 16 मार्च — मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लि. सठियाॅंव में फर्जी किसानों का सर्वे किये जाने की शिकायत पर अपर आयुक्त (प्रशासन) की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जाॅंच समिति का गठन कर प्रकरण का विविधवत् परीक्षण कर जाॅंच आख्या उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि मण्डलायुक्त द्वारा सोमवार को की जा रही जनसुनवाई के दौरान तहसील सदर के ग्राम भगवानपुर निवासी सीताराम यादव ने इस आशय का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लि. सठियाॅंव में फर्जी किसानों का सर्वे कर दिया गया है, जिसे निरस्त कर सही किसानों का सर्वे कराया जाय। उक्त प्रार्थना पत्र द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि पूर्व में मा. मुख्यमन्त्री एवं तहसील दिवस में भी इसी आशय का प्रार्थना पत्र दिया गया था, परन्तु उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी, बल्कि चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता को ही गलत किसानों का नाम बताये जाने के सम्बन्ध में पत्र निर्गत कर दिया गया।