ब्यूरो रिपोर्ट|
एसटीएफ व नारकोटिक्स की संयुक्त टीम ने एक ट्रक को कब्जे में लेकर 520 किलो गांजा बरामद किया है। गांजे का खेप आजमगढ़ जिले में खपाने को मंगाया गया था। हत्थे चढ़े चार मादक तस्करों से पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ की लखनऊ इकाई के इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह व नारकोटिक्स टीम को मुखबिर ने मादक तस्करो के बारे में जानकारी दी है। मुखबिर ने आजमगढ़ जिले में गांजे की खेप पहुंचाने की सूचना दी थी। संयुक्त टीम ने रविवार की सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र में घेराबंदी की तो ट्रक व उसपर सवार चालक समेत चार लोगों को हत्थे चढ़ गए। ट्रक की तलाशी ली गई तो थर्माकोल के बीच छिपाकर रखे गए 520 किलो गांजा बरामद हो गया। दस-दस किलो के बंडल बनाए गए थे। बरामद गांजे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। एसटीएफ ने पकड़े गए लोगों में राजू गुप्त ग्राम पल्हना थाना देवगांव, कमलेश कुमार ग्राम भारतपुर थाना कुरौली जिला मैनपुरी, बृजेश सिंह ग्राम पलिया खास थाना नरही जिला बलिया, राकेश कुमार ग्राम हाजीपुर थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर के निवासी बताए गए हैं। एसटीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि मादक पदार्थ की खेप असम प्रांत के गुवाहाटी जिले के डलगुड़ी से तस्करी कर लाया गया है।