आजमगढ़: चित्रांश महासभा ने सफाई,स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता के साथ मनाया फागोत्सव

ब्यूरो रिपोर्ट| 

आजमगढ़ फाग मिलन परंपरा ‘फागोत्सव’ को अखिल भारतीय चित्रांश महासभा आजमगढ़ ने साफ,सफाई,स्वच्छता और प्रणाम की शक्ति,भारत नमस्ते नमस्ते..कोरोना वायरस पस्त हंसते-हंसते… जैसे जनजागरूकता अभियान का संचालन राय अनूप कुमार श्रीवास्तव सामाजिक/सांस्कृतिककर्मी अरविन्द चित्रांश,कर्मठ महामंत्री जगदंबा लाल श्रीवास्तव,सुभाषचंद श्रीवास्तव अध्यक्षत,और कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार अस्थाना, अजीत वर्मा,चाइल्ड केयर नर्सरी स्कूल एलवल पर संपूर्ण समाज के साथ मनाया गया,पूर्वांचल अध्यक्ष भानु प्रताप श्रीवास्तव ने ‘फागोत्सव’ फाग मिलन समारोह कोरोना वायरस के प्रति साफ सफाई जागरूकता की एक अनूठा मिसाल कायम किए,डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव चिकित्सक होम्योपैथी ने कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कोरोना वायरस से बचने के लिए होम्योपैथी दवा वितरित किए और नागेंद्र लाल श्रीवास्तव,अशोक कुमार श्रीवास्तव स्वास्थ विभाग पल्हनी ने फाग मिलन समारोह को सफाई, स्वच्छता के प्रति जागरूकता करते हुए कोरोनावायरस से संबंधित बचाव हेतु हैंडविल वितरित किए,चाइल्ड केयर नर्सरी स्कूल से प्रधानाचार्य श्रीमती मीरा वर्मा,वयोवृद्ध विद्वान मुक्तेश्वर लाल सेहदा और
पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक,तमसा परिवार के अगुआ प्रवीण कुमार सिंह ने पौधारोपण के प्रति सचेत करते हुए अपने विचार व्यक्त किया