ब्यूरो रिपोर्ट |
आज़मगढ़ पुलिस ऑफिस परिसर में आज नवनिर्मित गार्डरूम,महिला प्रकोष्ठ,महिला प्रसाधन और विद्युत कक्ष का उद्घाटन करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रो0 श्री त्रिवेणी सिंह* साथ में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय श्री नरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) महोदय मो0 तारीक सीओ सिटी महोदय श्री इलामारन जी सीओ सदर मो0 अकमल खाँ तथा सीओ बुढ़नपुर श्री शीतला प्रसाद पांडेय मौजूद रहे पुलिस अधीक्षक ने विधिवत हवन पूजन के बाद शिलापट्ट का अनावरण किया व कार्यक्रम में आए सभी लोगों का धन्यवाद दिया