आजमगढ़ : सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड परिवर्तन शील है और निरंतर प्रवहमान है-ज़िलाधिकारी

ब्यूरो रिपोर्ट|
अखिल भारतीय काव्य मंच सामाजिक एवं साहित्य संस्था के तत्वावधान में होली मिलन
एंकर- अखिल भारतीय काव्य मंच सामाजिक एंव साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन मड़या स्थित शिवम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित रहें……..कार्यक्रम में कवियों ने काव्य पाठ के द्वारा उपस्थित लोगों का मन मोह लिया ……कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए ज़िलाधिकारी ने कहा की यदि हम विश्वास कर ले कि पूरा संसार या सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड परिवर्तन शील है और निरंतर प्रवाहमान है चिंतन मनन करना ही ऊर्जा व आनंद देता है और जो स्थिर रहना चाहता है वही परेशान है | कार्यक्रम का संचालन प्रभु नारायण पांडे प्रेमी ने किया | इस अवसर पर ठाकुर विजेंद्र सिंह, विद्यालय प्रबंधक शिवम् सिंह सहित शहर के सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे |