संवाददाता, ओम चन्द शर्मा, गोण्डा
गोण्डा मे एक किशोरी को अपने घर के बाहर सोते समय जबरन उठाकर अगवा कर रेप करने का मामला सामने आया है। जिले के कोतवाली देहातक्षेत्र के एक गांव में परिजन रिश्तेदारी में गए हुए थे कि बीते रात्रि में किशोरी घर पर अकेली सो रही थी …. तभी गांव के ही पीड़िता का रिश्तेदार जबरन अपने साथ उठा ले गया …. जंहा युवक ने उसके साथ जबरन दुराचार की घटना को अंजाम किया। जिसके बाद किशोरी ने सारी आपबीती अपने माता को बताई …. किशोरी के पिता ने बताया कि संतोष नाम के युवक ने मेरी बेटी का रेप किया और आरोपी युवक मेरी बेटी के भाभी का भाई है। घटना की जानकारी होते ही गांव के लोगो में हड़कंप मच गया …. वहीं बेटी के साथ घटित हुई घटना पर किशोरी के पिता ने तहरीर देकर देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।