ब्यूरो रिपोर्ट | अजामगढ़ |
आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बाबा साहब अम्बेडकर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत बैकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि बाबा साहब अम्बेडकर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत यूबीआई में 7 अवशेष, लम्बित पत्रावली 132, काशी गोमती संयुक्त क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में 43 अवशेष, लम्बित पत्रावली 54, एसबीआई में 22 अवशेष, लम्बित पत्रावली 53, पीएनबी में 21 अवशेष, लम्बित पत्रावली 10, बीओबी में लम्बित पत्रावली 12, इलाहाबाद बैंक में 2 अवशेष, लम्बित पत्रावली 05, बैंक ऑफ इण्डिया 01 अवशेष, लम्बित पत्रावली 01, व यूको बैंक में 01 अवशेष, लम्बित पत्रावली 01 है। इसी के साथ समीक्षा पाया गया कि उक्त बैंको के शाखा प्रबन्धकों द्वारा पत्रावलियों को अनावश्यक टिप्पणी लगा कर वापस किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त बैकों के शाखा प्रबन्धको को निर्देश दिए कि
एक नजर इधर भी ——
आजमगढ़ 16 मार्च — जनपद की स्थानीय निकायों में विकास से सम्बन्धित निर्माण कार्य की गुणवत्ता पारदर्शी ढंग से कार्यान्वित किये जाने हेतु जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा समस्त अधि0 अधि0 नगरपालिका/नगर पंचायत एवं परियोजना अधिकारी डूडा आजमगढ़ को निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि परियोजना के निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और पारदर्शी ढंग से क्रियान्वयन के लिए यह आवश्यक है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता के प्रति जनसामान्य का विश्वास स्थापित हो, इसके लिए यह अपेक्षित है कि जो भी निर्माण सम्बन्धी योजनाएं प्रारम्भ की गई हैं, उस योजना का एक सप्ताह के पूर्व प्रभावित क्षेत्र के गांवों/मुहल्लों के लोगों को निर्माण कार्य की विशिष्टियों के विषय में जानकारी प्राप्त करा दी जाये।
इसके लिए योजना के प्रारम्भिक विन्दु और अन्तिम विन्दु पर सिटीजन इनफॉरमेशन बोर्ड लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये, जिसपर परियोजना का संक्षिप्त विवरण अंकित किया जाये। (जिसमें परियोजना का नाम, उसकी लागत, प्रारम्भ करने की तिथि, उसके पूर्ण होने की प्रतिबद्ध तिथि) साथ ही यह भी आवश्यक है कि परियोजना से संबंधित तकनीकी विशिष्टियों को सहज भाषा में तैयार कराकर पम्प्लेट छपवाकर उसे उस परियोजना से लाभान्वित होने वाले क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों (ग्राम स्तर तक के) एवं प्रत्येक ग्राम एवं मुहल्लों के कतिपय जागरूक नागरिकों के मध्य वितरित करा दिया जाये, ताकि वे निर्माण की अवधि में भी समय-समय पर परियोजना की गुणवत्ता पर दृष्टि रख सकें।
एक नजर इधर भी ————————–
आजमगढ़ 16 मार्च — जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त अधि0 अधि0 नगरपालिका/नगर पंचायत को नोवेल कोरोना वायरस के नियन्त्रण हेतु अपने-अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में सफाई अभियान चलान के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिशासी अधिकारी अपने-अपने निकाय में विशेष कार्य दल, जिसमें नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी व कूडा उठाने के वाहन, मशीन व अन्य उपकारणों के साथ क्षेत्र में निकलेंगे व स्वयं की देख-रेख में निर्धारित क्षेत्र को साफ कराये। यह सफाई अभियान प्रत्येक वार्ड में संचालित किया जाना है। इस दौरान नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को विशेष सफाई टीम के नतेत्व की वार्डवार जिम्मेदारी तय करते हुए नामित करेंगे। सफाई के दौरान एकत्रित किये गये कूडे को उसी समय सेनेटरी लैण्डफिल साइट पर भिजवाया जायेगा।उन्होने कहा कि सफाई अभियान के दौरान छोटे-बड़े सभी नालों की सफाई भी सुनिश्चित कराये। बड़े नालों की संख्या अधिक होने की दशा में वे नाले चिन्हित किये जायेंगे, जो जलनिकासी के लिये अत्यधिक आवश्यक हों और उनकी सिल्ट की सफाई तली तक की जायेगी। नाले से निकला हुआ सिल्ट तत्काल वहां से सेनेटरी लैण्डफिल साइट पर अथवा उचित स्थान पर भिजवाया जायेगा। किसी भी दशा में एकत्रित किये गये कूड़े अथवा सिल्ट को सड़क पर नहीं छोड़ा जायेगा।शुद्ध पेयजल की व्यवस्था बीमारियों के बचाव के लिये अत्यन्त आ वश्यक है। जल संस्थान व नगर निकाय के अधिकारी इस अभियान के दौरान पेयजल व्यवस्था से जुड़े नलकूप, पाइपलाइन्स व अन्य उपकरणों का संचालन इस तरह सुनिश्चित करें कि पाइप पेयजल की आपूर्ति उनके क्षेत्र में अधिक से अधिक समय तक सुचारू रूप से हो सके। जिन क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई हैण्डपम्प से हो रही है उन इलाकों में प्रत्येक घर को क्लोरीन के टेबलेट उचित मात्रा में वितरित कराना सुनिश्चित करे। इस अभियान के तहत समस्त सामुदायिक शौचालय, पब्लिक टयलेट आदि की समुचित सफाई व रख-रखाव सुनिश्चित कराये।वैक्टरजनित रोगों के रोकथाम के लिये आवश्यक है कि दवाई का नियमित छिड़काव व फॉगिंग की जाये। इस अभियान के दौरान जल भराव वाले स्थानों को चिन्हित करके प्रतिदिन, दिन में दवा का छिड़काव कराये तथा शाम के समय फॉगिंग की जाये।उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु आम जन मानस के मध्य उपरोक्त विषयगत समुचित जानकारी एवं संवेदीकरण किये जाने के विषयगत विशेष रूप से प्रचार-प्रसार अभियान प्रत्येक निकाय मे वार्ड स्तर पर प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया जाये। सार्वजनिक स्थ्लों, शासकीय भवनों एवं अन्य प्रमुख स्थलों आदि पर पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, हैंडबिल के माध्यम से प्रभावी रूप से नगरीय क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि सार्वजनिक प्रतिष्ठानों/स्थलों पर विशेष सफाई पर सुनिश्चित की जाये जहां व्यक्तियों का समूह एकत्रित होता हो यथा सिनेमाहाल परिसर, माल, बस स्टेशन, होटल आदि। किसी प्रकार के सामूहिक आयोजनों अथवा सार्वजनिक स्थल पर होने वाले कार्यक्रमों को यथा सम्भव वर्तमान में हतोत्साहित किया जाये तथापि यदि अपरिहार्यतावश् जन समूह के एकत्रित होने सम्बन्धी कोई आयोजन यदि निकाय क्षेत्र में होता है तो वहां पर उपरोक्त समारोह के आयोजक के साथ समन्वय कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव सम्बन्धित संदेश के विषयगत प्रचार-प्रसार भली-भांति सुनिश्चित कर आम जन मानस को जागरूक किया जाये। साथ ही साथ ऐसे सार्वजनिक स्थल/प्रतिष्ठान जहां पर भीड़-भाड़ रहती है अथवा व्यक्तियों के समूह का आवागमन रहता है, उक्त प्रकार के परिसर/स्थल हेतु विशेष सफाई की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त अधि0 अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया जाता है कि उक्त निर्देश भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिक्ता का मुख्य विषय है जन मानस की सुरक्षा की दृष्टि से इसका अनुपालन किया जाना परम आवश्यक है। संदर्भित प्रकरण में निर्देशों का समय से अनुपालन न किये जाने/चूक पाये जाने की स्थिति में सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए अग्ररेतर कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जायेगी।
एक नजर इधर भी ——
आज़मगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने जनपद के समस्त होटल/रेस्टोरेंट/धर्मशाला/सराय/ढाबा/कैन्टीन/फूडकोर्ट/हलवाई व अन्य सभी फूड आउटलेट के मालिकों को कोरोना वायरस के दृष्टिगत सुरक्षात्मक एवं स्वस्थ खान-पान की परिस्थितियां को स्थापित किये जाने के व्यापक निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि प्रत्येक रेस्टोरेंट/होटल अपने यहाँ आने वाले सभी उपभोक्ताओ को हैण्डवाश की सुविधा उपलब्ध करायेंगे एवं सही ढंग से हैण्डवाश करने हेतु प्रेरित करे। रेटोरेंट में खाद्य परिचालन में समस्त कार्मिक हेडगियर, हैण्डग्लव्स एवं एप्रिन का उपयोग करें, साथ ही साथ व्यक्तिगत स्वच्छता का भी ध्यान रखे। खाद्य परिचालन में संलग्न कार्मिक मेडिकल ग्रेड एल्कोहल सेनेटाइजर का प्रयोग करे। रेस्टोरेंट के फर्श, दीवार, सीढ़ियों, रेलिंग, कमरो की खिड़की, दरवाजो, टेबलकुर्सी एवं भोजन हेतु प्रयोग किये जाने वाले पात्रां आदि को नियमित रूप से निसंस्क्रमित किये जाये। शाकाहारी एवं मांसाहारी खाद्य पदार्थो का रख-रखाव अलग-अलग सुनिश्चित किया जाय। किचेन एवं पूरे परिसर में बंद कुड़ेदान का प्रयोग हो। खाने का मीनू बार-बार उपभोक्ताओं के हाथो से गुजरता है अतः इसे प्लास्टिक कोटेड करा कर लगातार निसंस्क्रमित किया जाय। किचेन से निकलने वाले निष्प्रयोज्य को निसंस्क्रमित कर निष्पादित किया जाय। खाद्य कारोबार मे ंसंलग्न कार्मिको की पहचान हरहाल में सुनिश्चितकर ली जाय। किसी के विदेशी मूल पाये जाने पर तत्काल सूचना उपलब्ध कराई जाय। कोरोना से सम्बन्धित किसी प्रकार की अफवाह न फैलाई जाय नहीं इससे आतंकित होने की जरूरत है।