अतरौलिया : भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों की महापंचायत, उचित मुआबजा ना मिलने पर जताई जमीन न देने की असमर्थता।
आशीष कुमार निषाद अतरौलिया आजमगढ़
आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र गदनपुर तिराहे पर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास को लेकर किसानों द्वारा बुधवार को किसानों की एक महापंचायत आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता किसान नेता रामप्यारे यादव ने की, महापंचायत में किसानों ने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे में जा रही जमीन का उचित मुआवजा जब तक नहीं मिलता तब तक हम किसानों का विरोध जारी रहेगा। 2013 के सर्किल रेट का चार गुना अधिक उचित रेट नहीं मिलता तब तक हम किसान जमीन देने को तैयार नहीं है।