ब्यूरो रिपोर्ट| गाज़ीपुर|
गाजीपुर। जनता ने चुना है,काम करेंगें हम। कुछ करके इस जहां मे ,नाम करेंगें हम। इन स्वरचित पंक्तियों का उल्लेख लंका मैदान के मैरिज हाल मे आयोजित अपने सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए गाजीपुर की क्षेत्रीय भाजपा विधायक डा संगीता बलवंत ने कही, उन्होने कहा कि क्षेत्र की जनता का मान,सम्मान और स्वाभिमान को मै देश के पटल पर गौरवान्वित कर सकूं यह लगातार मेरा प्रयास होगा।तथा इस सम्मान से अविभूत विधायक ने कहा कि लोगों के निष्ठा पर मै सदैव खरी रहते हुए अपने काम से क्षेत्र को आदर्श विधान सभा बनाने के लिए मै पुरी तरह से संकल्प प्रतिबद्ध हूं। भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर की युवा विधायक डा संगीता बलवन्त को विगत 20 फरवरी को भारतीय छात्र संसद एम आई टी पुणे द्वारा “आदर्श युवा विधायक” सम्मान से विज्ञान भवन नयी दिल्ली मे पुरस्कृत किया गया था।
वहीं पत्रकारों द्वारा कोरोना संक्रमण में ऐसे आयोजन पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता का मन रखने के लिए पूरी सावधानी बरतते हुए आयोजन किया गया है।