मनी लांड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद कर्नाटक कांग्रेस के कद्दावर नेता डीके शिवकुमार को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिली है। अदालत ने 25 लाख रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें मनी लांड्रिंग मामले में जमानत दे दी है। डीके शिवकुमार 25 अक्तूबर तक प्रवर्तन निदेशालय की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। बता दें कि कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सुबह ही तिहाड़ जेल जाकर डीके शिवकुमार के साथ मुलाकात हुई थी।