आजमगढ़ : ज़िलाधिकारी ने सीएमओ सहित एमओआईसी के साथ की बैठक, दिया आवश्यक निर्देश

आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस के प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त एमओआईसी के साथ बैठक सम्पन्न हुई।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने संबंधित क्षेत्रों में आने वाले अस्पतालों का व्हाट्सअप गू्रप बनायें। इसी के साथ ही उन्होने कोरोना वायरस के दृष्टिगत रखते हुए सीएमओ को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित करायें कि समस्त सरकारी व प्राइवेट के अस्पतालों के डाक्टर अपने ओपीडी का समय किसी भी दशा में नही घटायेंगे, बल्कि अपने ओपीडी का समय बढ़ायेंगे।जिलाधिकारी ने बताया कि डब्ल्यूएचओ द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया है। उन्होने एमओआईसी को निर्देश दिये कि इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी ऊर्जा लगायें एवं अपने स्टाफ को प्रेरित करें। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस एयर बर्न इंफेक्सन नही है, यह सतह से सतह पर ही फैलता है। उन्होने समस्त एमओआईसी से कहा कि अस्पतालों के फर्श को सोडियम हाइपोक्लोराइड से साफ करायें और अस्पतालों को प्रतिदिन सेनेटाइज करें एवं मरीजों के लिए हैण्डवाश या साबुन रखें, साथ ही अस्पताल के सभी कर्मचारियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करें।जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि आरबीएसके टीम को एमओआईसी के साथ लगायें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जिन गाड़ियों द्वारा मरीजों को लाया जा रहा है, उन गाड़ियों को भी सेनेटाइज करायें।
इसी के साथ ही उन्होने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिये कि हर समय अपने फोन को आॅन रखें और फोन का रिसीव करें। जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के 04 चरण के बारे में बताया, फेज 1- व्यक्ति कोरोना वायरस से व्यक्तिगत रूप से संक्रमित होता है, फेज 2- लोकल ट्रांसमिशन, फेज 3 में कम्युनिटी ट्रांसमिशन एवं फेज 4 में भयावह स्थिति हो जाती है। इस अवसर पर सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, एसीएमओ डाॅ0 संजय, डाॅ0 वाईके राय, डिप्टी सीएमओ डाॅ0 परवेज अख्तर, डाॅ0 एके सिंह, जिला अस्पताल के एसआईसी एसकेजी सिंह सहित समस्त एमओआईसी उपस्थित रहे।