ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |
आजमगढ़ जनपद के थाना-मुबारकपुर पुलिस ने 18 किलोग्राम गौमांस के साथ एक को गिरफ्तार किया है |पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में मुबारकपूर पुलिस ने समौधी तिराहे के पास से 18 किलोग्राम गौमांस की बरमदगी व एक अभियुक्त मो0 अबुशहमा पुत्र झिन्नक उर्फ सज्जाद निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज जनपद-आजमगढ को गिरफ्तार कर लिया