रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के वकील ने अपने मुवक्किल को किसी और सुरक्षित जेल में शिफ्ट करने की मांग की है। दैनिक सवेरा के साथ विशेष बातचीत में वकील ने दावा किया कि गुरमीत राम रहीम पर कई बार हमला हो चुका है। जिसके चलते उनका इस जेल में रहा सुरक्षित नहीं है। वकील ने कहा कि सुनारिया जेल में अक्सर गैंगवार और हथियार मिलने की खबरें मिलती रहती हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए उनके मुवक्किल का यहां रहाना जोखिम भरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अदालत में अर्जी दी गई है और उम्मीद है कि जल्द ही इसपर गौर किया जाएगा।