शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ । जनपद में घोषित लॉकडाउन से बेपरवाह होकर शहर की सड़कों में विचरण कर रहे लोगों को गुरुवार की दोपहर पुलिस ने लाठी के दम पर उन्हें लाक डाउन का मतलब बताया। जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक वस्तुओं की खरीद करने के लिए जनमानस को सुबह 8 से 12 बजे दिन तक का समय निर्धारित किया गया है। इस अवधि के बाद जिला प्रशासन ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से सड़क पर घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत देते हुए घरों में जाने का निर्देश दे रहा है। लेकिन इस बात से बेपरवाह कुछ छिछोरे प्रवृति के युवा नगर क्षेत्र में अनायास विचरण करते देखे जा रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए गुरुवार की दोपहर नगर के मातबरगंज शंकर जी फौव्वारा पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बाइक से विचरण कर रहे दो युवकों को रोका और उनसे जमकर उठक- बैठक कराई। पुलिस का यह तेवर देख उस रास्ते से गुजरने वाले बाइक सवार रास्ता बदलकर निकल भागने में ही अपनी भलाई समझे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











