कोरोनावायरस के संक्रमण संकट को देखते हुए सोसल डिस्टेंस बना कर रखें- ध्रुव सिंह,जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी
ब्यूरो रिपोर्ट |
आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण संकट को देखते हुए समस्त जनपदवासियों से निवेदन है कि इस कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथ जोड़कर समस्त देशवासियों से 21दिन तक अपने अपने घर में ही रहने की अपील किया है आप सभी उसका कठोरता से पालन करें । आप सभी का जीवन अनमोल है और उसे बचाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की बात मानकर अपने अपने घर में ही रहे अनावश्यक बाहर ना घूमें। सोसल डिस्टेंस बना कर रखें। जो लोग किसी जरुरी सामान खरीदने के लिए यदि बाहर जा रहे हैं तो किसी भी व्यक्ति से कम-से-कम 2 मीटर की दूरी बना कर रखें । कहीं भीड़ ना लगाएं। सावधान रहें। जनपद में किसी भी सामना की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर जनपद में हर व्यक्ति तक जरूरी सामानों की होम डिलीवरी की व्यवस्था कर रहे हैं। आजमगढ़ जिलाधिकारी महोदय ने कुछ नम्बर जारी किये है आप अपने सम्बन्धित क्षेत्र के फोन नंबर पर काल कर आवश्यक सामग्री अपने घर मंगा सकते हैं। जनपद के व्यापारी बन्धुओं से निवेदन है कि संकट की इस घड़ी में सामानों की जनता तक उपलब्ध कराने में मदद करें जनता से सामान का बाजार मूल्य ही ले अधिक मूल्य पर ना बेचे संकट की इस घड़ी में जनता का सहयोग करें पूरा देश आपका आभारी रहेगा ।
जिला प्रशासन से निवेदन है कि यदि कोई व्यापारी कालाबाजारी करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें।
भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि आप के आस पास रहने वाला कोई भी व्यक्ति ऐसा है जिसके पास खाने के लिए नहीं है तो उसके भोजन की व्यवस्था स्वयं करें कोई भूखा ना रहें इसकी चिंता करें। यदि कोई परेशानी किसी भी जनपदवासी को है तो वह मेरे मोबाइल नं 9839177215 पर फोन कर अपनी समस्या से मुझे अवगत कराये उसकी हर सम्भव मदद किया जाएगा।
आप सभी संकट की इस घड़ी में एकजुट होकर कोरोनावायरस से लड़ने के लिए आपने घरों में ही रहें और सरकार द्वारा बताए निर्देशों का पालन करें।