आजमगढ़ : पुलिस की लाडस्पीकर से चेतावनी ,लाॅक डाउन तक घरों में रहने की अपील

ब्यूरो रिपोर्ट |

लाॅक डाउन के बाद पुलिस की अधिकांश वाहनों में लाउड स्पीकर बंध गये है। दरअसल इसी से वह लोगों को संदेश दे रही है। लाॅक डाउन का उल्लघन न करें । बहुत जरूरी हो तो अपने नजदीकी केन्द्रो, दुकानों से तय समय सीमा में खरिदारी कर वापस चले जाय। पूरे नगर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस लोगों से लाॅक डाउन की अपील कर रही है। बतातें चलें कि वैसे प्रत्येक दिन अपेक्षा गुरूवार को सड़को पर वाहन नदारत थे। जो मिले भी वे भी पुलिस के कोपभजन का शिकार हुए ।लाॅक डाउन में पुलिस की कार्रवाई जारी
सड़क पर मिलने वालों से पुलिस ने उनसे वाजिब कारण पूछा। जिसके बाद उन्हे तो छूट दे दी गयी लेकिन साथ में चेतावनी भी दी गयी कि कंटोल रूम पर या फिर डायल 112, 102, 108 पर मदद के मांगे। विशेष परिस्थियों में ही लाॅक डाउन में ही बाहर निकले।