ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |
आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से कोविड-19 के तहत निजामाबाद, फूलपुर, फरिहां व सरायमीर के अलग-अलग स्थानों पर लाकडाउन की स्थिति व नागरिक सेवाओं की आपूर्ति का निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने तहसील निजामाबाद एवं फूलपुर में बैठक कर उप जिलाधिकारी/तहसीलदार को सख्त निर्देश दिये कि कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहना चाहिए तथा आवश्यकता पड़ने पर संबंधित व्यक्ति को दवा की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। इन सारी व्यवस्थाओं की जांच हेतु जिलाधिकारी ने दोनो उप जिलाधिकारी/तहसीलदारों को निर्देश दिये कि ऐसे व्यक्ति जो किसी भी सरकारी योजना से आच्छादित नही है, उनकी सूची बनाकर स्थानीय स्तर पर बड़े किसानों से सहायता लेकर फुड बैंक बनायें एवं उनकी मदद करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आटा चक्की खुली रहेगी तथा स्थानीय स्तर पर कन्ट्रोल रूम खोलकर लोगों की समस्यायें दूर करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने लेखपालों को ग्राम मे रहने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि दीहाड़ी मजदूर, छोटे कार्य करने वाले अन्य लोगों की सहायता करें।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी/तहसीलदार निजामाबाद, फूलपुर उपस्थित रहे।