आजमगढ़ : देखे आज ज़िलाधिकारी का शहर से लेकर बस्तियों तक का दौड़ा

ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |

जिलाधिकारी आजमगढ़ आज सुबह 8:00 बजे शहर के चौक का निरीक्षण किया गया दुकानदारो से विभिन्न सामानों के मूल्य के बारे में जानकारी ली गई इसके साथ उन्होंने फल के दुकानदार से संतरे और केले के भाव पूछे जिलाधिकारी ने लॉक डाउन में लगे सुरक्षाकर्मियों को शक्ति के साथ पालन करने के निर्देश दिए इसके बाद जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह सगड़ी तहसील के बघावर गाँव स्थित एक कालेज पर पहुँचे जहां कोरोंटाइन हुए लोगों की जानकारी ली इसके बाद ज़िलाधिकारी जमीन हरखोरी अजमतगढ़ पहुँचे जहाँ गरीब मजबूर लोगों से हाल चाल पूछा और लोगों को ज़रूरत के समान उपलबद्ध कराया व खाद्य सामग्री बाँटी वही ज़िलाधिकारी ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जनपद में जनता से अपील की गयी कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कमी नही है।
जिलाधिकारी ने इस कार्य में लगे चिकित्साधिकारी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी एवं मीडिया बन्धुओं की प्रशंसा की है कि इस संवेदनशील घड़ी में आप जिस दृढ़ता और धैर्यता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहें हैं, उसके लिए जिला प्रशासन आभारी है।