अम्बेडकरनगर : बच्चों की दरियादिली,गुल्लक तोड़कर दिया दान|

आशा राम वर्मा, अम्बेडकरनगर|

अम्बेडकरनगर में छोटे-छोटे बच्चों ने अपने गुल्लक तोड़कर रुपये दान दिया जा रहा है कोरोना वायरस के खौफ़ से बचाव में धन को प्रयोग के लिए व भूखे प्यासे लोगो को खाना खिलाने हेतु नन्हे मुन्हे बच्चो ने दान किया रुपया,,खिलौना खरीदने के लिए गुल्लक में जमा किये रुपए को बच्चों ने अकबरपुर कोतवाली में उपनिरीक्षक देविका सिंह को क़रीब 4000₹ सौपा, बच्चों के इस दरियादिली दान के कार्य सभी सराहना कर रहे है।