ब्यूरो रिपोर्ट |
कोरोना व लॉक डाउन का असर पूरी तरह अब मंदिरों पर भी दिख रहा है .. चौक पर स्थित बिहारी जी का मंदिर जहाँ आज के दिन दर्शकों की भीड़ लगी रहती थी वहां आज एकदम सूना दिखा …. आज बिहारी जी का जन्मोत्सव है व्यापारी नेता संत प्रसाद अग्रवाल द्वारा जन्मोत्सव पर प्रतिक के रूप में पूजा पाठ कर भगवान् से प्राथना की | व्यापारी नेता संत प्रसाद ने हमें बताया की हमने मंदिर में पूजा कर देश पर आई बिकट समस्या से जल्द निवारण मिले इसके लिए बिहारी जी से प्रार्थना की | पूजा के समय परिवार के कुछ सदस्य शामिल थे लेकिन शामिल सदस्यों ने पूजा के दौरान भी सोशल डिस्टेसिंग का बखूबी ध्यान रखा