रोशन लाल |बिलरियागंज|
आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के खानपुर भगत पट्टी में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जमीनी विवाद में आज तड़के गोली लगने से रामानुज सिंह की मौत हो गई बताया जा रहा है कि उपरोक्त गांव निवासी राजू सिंह अपने शिफ्ट डी आर फोर व्हीलर से कहीं जरहेथे तभी मृतक पच्छ के लोग सामने आकर उनका वाहन रोकर कहने लगे कि क्रोना के भयसे हम लोगों ने अपना रास्ता बन्द करदिया है।आप किसी और रास्ते से चले जाइये इसी बात को लेकर दोनों पच्छों में जमकर मारपीट होगयी जिससेराजू सिंह की गाड़ी छति ग्रस्त होगयी तो गोली लगने से रामानुज सिंह की मौत होगयी।
सूचना पाते ही बिलरियगंज पुलिस मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई । घटना की जांच करने C O सगड़ी भी मौके पर आगये थे।