आजमगढ़ : कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत 5000 लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की गयी पेंशन – जिलाधिकारी
आजमगढ़ – जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा उ0प्र0 के सभी दिव्यांगजनो को कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए माह अप्रैल 2020, मई 2020 की दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन उनके खातों में हस्तांतरित की गयी। मंण्डल आजमगढ़ में जनपद आजमगढ़ के 31162 दिव्यांगजनो को रू0 500 प्रति माह की दर से रू0 1000 व कुष्ठावस्था के 263 लाभार्थियों को रू0 2500 प्रति माह की दर से रू0 5000 लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की गयी है।
मण्डल के अन्य जनपद बलिया में 19029 दिव्यांगजन एवं 207 कुष्ठावस्था के लाभार्थियों को, जनपद मऊ में 12258 दिव्यांग एवं 86 कुष्ठावस्था के लाभार्थियों के खातों के आनलाइन धनराशि हस्तांतरित कर दी गयी है।