आजमगढ़ : आहरण वितरण अधिकारी 1 दिन के वेतन के समतुल्य की धनराशि आपदा/कृषक राहत कोष में दान देने/दिलवाने का कष्ट करें – मुख्य कोषाधिकारी
आजमगढ़ – मुख्य कोषाधिकारी ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को अवगत कराया है कि कोराना वायरस के महामारी को देखते हुए अपने कार्यालय से सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों के माह मार्च 2020 का वेतन बिल कोषागार में अप्रैल 2020 के प्रथम सप्ताह में ही प्रस्तुत कर अवश्य पारित करा लें।
उन्होने यह भी बताया है कि कोविड-19 जैसी महामारी से निपटने में हम सभी कर्मचारियों/अधिकारियों का अहम रोल है। जिसके लिए मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी द्वारा बार-बार अपील भी की जा रही है कि स्वेच्छा से हमें भी कुछ धनराशि आपदा कोष में इस महामारी से लड़ने के लिए मदद करनी चाहिए, जिससे इस आपदा की स्थिति में गरीबांे, वांछितांे को भोजन एवं दवा आदि की व्यवस्था की जा सके तथा 01 दिन का वेतन के समतुल्य धनराशि-
बैंक का नाम- इलाहाबाद बैंक
शाखा – कलेक्ट्रेट आजमगढ़
खाता का नाम – आपदा/कृषक राहत कोष
खाता संख्या – 50277475568
आईएफएससी कोड – ALLA0212281 में सहमति की दशा में कटौती कर जमा करें।
मुख्य कोषाधिकारी ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों से अनुरोध किया है कि स्वेच्छा से माह मार्च 2020 के वेतन से 01 दिन के वेतन के समतुल्य की धनराशि आपदा/कृषक राहत कोष में दान देने/दिलवाने का कष्ट करें। उपरोक्त खाते में धनराशि को वेतन से कटौती हेतु सर्वप्रथम ADD NEW Beneficiary में जाकर Society Account कैटेगरी के अन्तर्गत आपदा/कृषक राहत कोष के नाम की Beneficiary बनायें। Beneficiary बनाने के पश्चात प्रत्येक कर्मचारी के Pay Detail में जाकर Society Deduction कालम में एक दिन के वेतन समतुल्य की धनराशि डाल कर Submit करे। इस प्रकार उपराक्त के अनुसार कटौती की गई धनराशि को आपदा/कृषक राहत कोष में भेजा जा सकता है।