आजमगढ़ : घर में रहें लोग, रूपये देने ग्राहकों तक पहुॅचेंगे बैंक मित्र, बायोमैट्रिक से अंगुठा लगाकर करेंगे भुगतान
ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |
आजमगढ़ – एलडीएम यूबीआई शंकर चन्द सामन्त ने बताया है कि 01 अप्रैल से तीन तरह के फंड लोगो के खाते में केन्द्र सरकार द्वारा भेजी जा रही है। इस राशि को निकालने के लिए ग्राहकांे को बैंको में भीड नहीं लगाना होगा। बैंक मित्र घर-घर और पंचायत तक पहुँचकर भुगतान करेंगे। कोरोना वायरस के कारण पूरा देश लॉकडाउन में है ऐसे में सरकार लोगो की मदद के लिए उनके खाते में मदद की राशि भेज रही है। एक अप्रैल से बैंको में सरकार तीन तरह की राशि भेज रही है। यह राशि सीधे हीतग्राहियों के खाते में जायेगी। सामाजिक पेंशन किसान सम्मान निधी एवं पीएफ रिलीफ फंड से लोगो को सरकार मदद कर रही है। इस राशि को लोगो के घरों तक पहुंचाने के लिए बैंक मित्र के माध्यम से पहुचाने का प्रयास करेगी, इसके लिए बैंक और पेमेन्ट बैंक के कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौप दी गयी है। सभी बैंक मित्र हितग्राहीयों के घरों तक बायोमेट्रिक की मदद से भुगतान करेंगे, इसके बदले में बैंक के नियमानुसार किसी भी प्रकार की अतिरिक्त राशि बैंक मित्र को नहीं देना पड़ता है, यदि इस कार्य हेतु किसी बैंक मित्र/ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक द्वारा किसी भी ग्राहक से अतिरिक्त चार्ज लिया जाता है तो माननीय जिलाधिकारी द्वारा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जायेगी। जनपद के लगभग 600 बैंक मित्रों को इस सेवा कार्य हेतु लगा दिया गया है। सभी बैंक मित्र एवं ग्राहक सेवा केन्द्र से यह राशि बैंको में भीड़ लगाये बिना ही ले सकेंगे, इतना ही नही कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी बैंक मित्रों को मास्क, साबुन, सेनेटाइजर की उचित व्यवस्था के लिए अलग से फंड की व्यवस्था सम्बन्धित संस्था द्वारा की गयी है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए बैंकिंग सुविधा लेते समय सामाजिक दूरी (एक मीटर से ज्यादा) अवश्य बनाये रखें।
उन्होने बताया है कि वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के महिला पीएमजेडीवाई खाताधारको में डीबीटी के माध्यम से धनराशि अंतरण के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत महिलाओं के खाते जिनकी खाता संख्या के अन्त में 0 या 1 हो उनको 03 अप्रैल, जिनमें 2 या 3 है उनको 04 अप्रैल, जिनमें 4 या 5 है उनको 07 अप्रैल, जिनमें 6 या 7 है उनको 08 अप्रैल को तथा जिनके खाता संख्या के अन्त में 8 या 9 है उनको 09 अप्रैल 2020 को राशि प्रदान की जायेगी।
उन्होने सभी ग्राहक बंधुओं से अपील किया है कि उक्त तिथियों को ही सम्बन्धित खातेदार यदि राशि निकालना चाहते है तो वे बैंक में जाये, अन्यथा आपका धनराशि सुरक्षित आपके खाते में जमा रहेगा। बैंको में बिना भीड़ लगाये सरकार द्वारा दी गयी मदद राशि को घर में ही प्राप्त करेंगे एवं सरकार द्वारा की गयी सम्पूर्ण लॉकडाउन का पूरा पालन करेंगे। .