आजमगढ़ : इंडियन ऑयल ने कर्मियों के कल्याण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं घोषणा की

ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |


आजमगढ़ –
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर, इण्डियन आयल ने ग्राहकों के घरो में एल0पी0जी0 डिलीवरी सहित ईंधन की निरन्तर आपूर्ति सुनिश्चित की है। यह पम्प कर्मियों, डिलीवरी बॉय और ड्राइवरों जैसे विभिन्न कर्मियों के अथक समर्थन के कारण संम्भव हुआ है। सद्भावना के एक टोकन के रूप में, इंडियन ऑयल ने इन कर्मियों के कल्याण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं की घोषणा की गयी है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि सभी गैस एजेन्सियों के कर्मचारी जैसे एलपीजी शोरूम कर्मचारी, गोदाम के रखवाले, एलपीजी मैकेनिक और एलपीजी डिलीवरी बॉय, रिटेल आउटलेट कस्टमर अटेडेन्ट, ट्रक ड्राइवर जिनमें बल्क/पैक ट्रान्सपोर्टर शामिल हैं, ग्राहकों और साथी नागरिकों को ईधन की डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। एक सद्भावना के संकेत के रूप में और इन कठिन समय में प्रदान की गई सेवाओं की मान्यता मे, उपर्युक्त किसी भी कार्मिक की मृत्यु के मामले में 5 लाख रू0 की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। ऐसे कर्मियों की जीवन साथी को राशि का भुगतान किया जाएगा। यदि पति या पत्नी नहीं है, तो मृतक के परिजनों को भुगतान किया जाना है।
इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट परिचारक, एलपीजी डिलीवरी बॉय, पैक्ड और बल्क ड्राइवर, टैंक ट्रक चालक आदि को एक व्यापक चिकित्सा बीमा पॉलिसी के तहत कवर किया जाएगा, जिसमें कोई भी कोविड-19 सम्बन्धित बीमारियां भी शामिल होंगी। बीमित कर्मियों के परिवार (पति या पत्नी और दो आश्रित बच्चों 25 वर्ष आयु तक के) तक सीमित होंगे। अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति पॉलिसी बीमित राशि 01 लाख रूपये तक की लागत को निगम वहन करेगा।
उन्होने बताया कि भारत सरकार ने उज्ज्वला योजना के सभी उपभोक्ताओं के लिए अगले तीन महीनों के लिए मुफ्त रिफिल की घोषणा की है, अर्थात् 01 अप्रैल 2020 से 30 जून 2020, इसके अन्तर्गत जनपद आजमगढ़ के 224094 पीएमयूवाई (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना) लाभार्थी 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेण्डर मुफ्त पाने के हकदार होगें। तद्नुसार उज्ज्वला लाभार्थियों के लिंक किए गए बैंक खाते में, अग्रिम रूप से मुफ्त एलपीजी गैस खरीदने के लिए इस राशि का अप्रैल 2020 के लिए रिफिल लागत पूर्ण आरएसपी अग्रिम रूप से स्थानान्तरित करने का निर्णय लिया गया है।
इण्डियन आयल सेल्स अधिकारी विशाल पोरवाल द्वारा अवगत कराया गया है कि उज्जवला योजना के सभी उपभोक्ताओं के बैंक खाते में अप्रैल 2020 के रिफिल के लिये 04-05 तारीख तक भुगतान कर दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि उज्जवला ग्राहक प्रतिमाह एक सिलेण्डर का हकदार है। लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है। मई महिने में रिफिल का अग्रिम राशि पाने के लिये उन्हें अप्रैल महिने में दी गई अग्रिम राशि से अपना मुफ्त सिलिंडर लेना आवश्यक होगा। रिफिल की बुकिंग आईवीआरएस या पंजीकृत मोबाइल नम्बर के माध्यम से की जानी चाहिए। रिफिल पावती ओटीपी आधारित/लाट- लॉन्ग कैप्चर/अंडरटेकिंग हो सकती है, इसके अलावा कैश-मेमो सिग्नेचर और ब्लू बुक एंट्री भी हो सकती है।
जिलाधिकारी ने बताया कि एलपीजी वितरक राज्य सरकार/स्थानीय प्रशासनों की सलाह के तहत सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। कॉरपोरेशन की एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लॉकडाउन अवधि के लिए अच्छी तरह से स्टॉक कर रखा है और इसमें कोई कमी नहीं है। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे घबराएं नहीं और जमाखोरी और घबराहट-खरीदारी का सहारा न लें। इसलिए एलपीजी ग्राहकों को रिफिल प्राप्त करने के लिए अपने एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरी के शोरूम और गोदामों में घबराहट से बुकिंग का सहारा नहीं लेने की सलाह दी जाती है, वे एसएमएस/आईवीआरएस, व्हाट्सएप (75888-88824) या ऑनलाइन IndianOilOne मोबाइल ऐप या https://cx.indianoil.in या @पेटीएम के माध्यम से अपने स्वयं के घरों से रसोई गैस की रिफिल बुक कर सकते है। कोविड-19 के मद्देनजर मुद्रा नोटों के अनावश्यक हैंडलिंग से बचने के लिए ग्राहकों को जहां भी सम्भव हो डिजिटल भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। एलपीजी आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बर 1906 भी पूरी तरह से चालू है। शोरूम स्टाफ, गोडाउन- कीपर्स, मैकेनिक्स और डिलिवरी बॉय जैसे एलपीजी कर्मी निस्वार्थ रूप से इस संकट काल के दौरान अपने कर्तव्यों में भाग ले रहे हैं, ताकि सभी इंडेन ग्राहकों को देश भर में निर्बाध एलपीजी सिलेण्डर आपूर्ति को बनाए रखा जा सके।
जिलाधिकारी ने जनपद में कार्यरत समस्त गैस एजेन्सियों (एजेंसी पर कार्यरत कार्मिकों)/प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों से अपील किया है कि कृपया उपरोक्तानुसार जानकारी से अवगत होते हुए उक्त योजना का समुचित लाभ उठायें।