आजमगढ़ : महिलाओं के जनधन खातों में रू 500 प्रतिमाह जमा करवाया जा रहा है -जिलाधिकारी

ब्यूरो रिपोर्ट| आजमगढ़ |

जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि आगामी तीन महिनों तक महिलाओं के जनधन खातों में रू0 500 प्रतिमाह के हिसाब से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पैसा जमा करवाया जा रहा है। यह पैसा आपके खाते में है अतः आपका है, इसको निकलाने के लिए जल्दी से बैंकों की तरफ मत जायें, जब जरूरत हो तभी निकालें, फिर भी जो लोग तुरंत ही यह पैसा निकालना चाहते हैं उनके लिए अपने खाते के अंतिम अंकों के आधार पर यह सुविधा दी जा रही है। उन्होने बताया कि खाते के अंतिम अंक 0 और 1 के लिए 03 अप्रैल, खाते के अंतिम अंक 2 और 3 के लिए 4 अप्रैल, खाते के अंतिम अंक 4 और 5 के लिए 7 अप्रैल, खाते के अंतिम अंक 6 और 7 के लिए 8 अप्रैल एवं खाते के अंतिम अंक 8 व 9 के लिए 09 अप्रैल 2020 को धनराशि की सुविधा दी जा रही है।
उन्होने बताया कि यह इसलिए किया जा रहा है जिससे बैंक शाखाओं/बैंक मित्रों/ग्राहक सेवा केन्द्रों पर अनाश्यक भीड़ ना हो व सोशल डिस्टेन्सिंग का भी पालन हो। जिलाधिकारी ने बताया कि 09 अप्रैल 2020 के बाद उपरोक्त खाताधारक अपनी सुविधानुसार इस राशि को अपने खाते से कभी भी निकाल सकते हैं।
जिलाधिकारी ने सभी खाताधारकों से अपील किया है कि बैंक शाखाओं में अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए अपने नजदीकी किसी भी एटीएम पर अथवा बैंक मित्र/ग्राहक सेवा केन्द्र से रूपे कार्ड का प्रयोग करते हुए अथवा पीओएस मशीन से अधिकतम रू0 2000 तक निकाल सकते हैं। उन्होने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जून 2020 तक अपने खाते से किसी भी एटीएम द्वारा रूपये निकालने पर कोई चार्ज नही लिया जायेगा। उन्होने कहा कि अपनी सुरक्षा व दूसरों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सहयोग करें।