ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |
आजमगढ़- कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर निरीक्षण के दौरान आजमगढ़ मोहम्मदपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले लूसा मुबारकपुर में बीती रात कोटेदार रामचंदर बिंद्र द्वारा 2 अप्रैल को राशन वितरण किया, लेकिन पूरे स्टॉक से 20 कुंटल गेहूं 3.50 कुंतल चावल कम पाया गया। जब इसकी सूचना ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को दिया तो मौके पर गम्भीरपुर चैकी इंचार्ज बृजेश सिंह डायल 100 मौके पर पहुंच गए, उधर कोटेदार अपने स्टाफ को पूरा करने के लिए अगल बगल के कोटेदारों से सहयोग लेकर एक टाली से भरा हुआ खाद्यान्न स्टॉक को पूरा करने के लिए रात में 6 लोगों के साथ कोटेदार ने दूसरे कमरे में उतार कर रखवा रहा था। इसी बीच लगभग दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए वही रात में ही यह कालाबाजारी में रफीपुर गांव के हरिश्चंद्र कोटेदार रात में 1.00 बजे इस कालाबाजारी में सहयोग कर रहे थे, जो लेकिन ग्रामीणों ने काफी मेहनत से उनका मोबाइल और उनकी मोटरसाइकिल अपने कब्जे में ले लिया, जिसको चैकी इंचार्ज गम्भीरपुर ने अपने में अपने कब्जे में लेते हुए बचा हुआ गला और मोटरसाइकिल मोबाइल को कब्जे में लेते हुए गम्भीरपुर चैकी पर ले आई जब इस घटना का सूचना ग्रामीणों द्वारा जिले के जिलाधिकारी व कमिश्नर आजमगढ़ मंडल को रात में ही अवगत करा दिया गया। अधिकारी तत्काल पूरी घटना पर निगरानी करना शुरू कर दिए, आज शुक्रवार की सुबह लूहसा मुबारकपुर में निजामाबाद सप्लाई स्पेक्टर तथा स्थानीय लेखपाल नोडल अधिकारी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों का बयान भी लिया जिस पर ग्रामीणों ने यह बताया कि इस कोटेदार द्वारा गल्ला मानक के हिसाब से नहीं दिया जाता है और अधिक रेट में भी गला दिया जाता है, जिस पर अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए उस दुकान को सीज कर दिया और सारा गल्ला बगल के छांव कोटेदार पर अटैच कर दिया वहीं ग्रामीणों का कहना है कि और उशा मुबारकपुर के बीच दूरी लगभग 4 से 5 किलोमीटर की है जिस पर ग्रामीणों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा ग्रामीणों ने कहा कि बगल की दुकान रीवा भबंनगावा पर अटैच कर दिया जाय सप्लाई स्पेक्टर से ग्रामीणों ने कई बार शिकायत किया लेकिन कोई फर्क किसी अधिकारी को नहीं पड़ता था, खुद्दार की मनमानी वर्षों से चली आ रही थी आज ग्रामीण सविता से इस कालाबाजारी का खुलासा हुआ आखिर इसका जिम्मेदार किसको माना जाए कोटेदार और सप्लाई स्पेक्टर द्वारा जब इस घटना पर प्रधान ने कुछ कहना चाहा तो सप्लाई स्पेक्टर ने यह कहा कि आप के अधिकार क्षेत्र से बाहर है आप अपना काम करिए जहाँ देश प्रदेश की सरकार मजदूरों तक निशुल्क वितरण करने का आदेश है लेकिन यह कोटेदार लगभग 24 कुंतल चावल गेहूं पहले ही ब्लैक कर चुके थे लेकिन इस बार ग्रामीणों ने काफी मेहनत कर इनको रंगे हाथ पकड़ लिया नन्दलाल चैकीदार रामअवतार दिनेश अरुण कुमार सुरेश सरोज महेंद्र अरविन्द राम भवन धर्मेंदर मनोज समेत पूरे गांव के लोग मौजूद रहे।
इसी के साथ ही साथ ग्राम पंचायत महरूपुर उचित विक्रेता ओमप्रकाश व ग्राम पंचायत लूहसा मुबारकपुर (मुहम्मदपुर), उचित विक्रेता रामचन्द्र बिन्द द्वारा खाद्यान्न वितरण में कालाबाजारी की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त तीनों उचित विक्रेताओं पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए निर्देेश दिये।