आजमगढ़ : जिलाधिकारी ने जगरनाथ सराय में अन्त्योदय कार्ड धारकों के अतिकुपोषित बच्चों को वितरित किया खाद्यान्न
ब्यूरो रिपोर्ट |आज़मगढ़|
आजमगढ़ – कोविड-19 के दृष्टिगत लाकडाउन की स्थिति में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर जनपद के अन्त्योदय कार्ड धारकों के 1077 अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किया गया है। जिसमें जिलाधिकारी ने स्वयं अपनी तरफ से विकास खण्ड रानी की सराय, ग्राम जगरनाथ सराय में अन्त्योदय कार्ड धारकों के अतिकुपोषित बच्चों को प्रतिकात्मक रूप में विभा 3 वर्ष, पिता सोहित, माता मंजू, साक्षी 3 वर्ष 2 माह, पिता दिनेश, माता उमा एवं आयुष 4 वर्ष पिता सत्येन्द्र, माता अनीता को पैकेट में खाद्यान्न वितरित किया गया। पैकेट में बिस्कुट 3 पैकेट, दाल 2 किग्रा, तेल 1/2 लीटर, प्याज 1 किग्रा, चना 1 किग्रा दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि कल तक सभी 1077 चिन्हित किये गये अतिकुपोषित बच्चों को सीडीपीओ के माध्यम से खाद्यान्न वितरित करा दिया जायेगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य एवं संबंधित सीडीपीओ उपस्थित रहे।