आजमगढ़ : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समितियों के साथ बैठक हुई सम्पन्न
आजमगढ़ : 07 अप्रैल कोविड-19 के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि व उसके उपरान्त विभिन्न व्यवस्थाओं के संचालन हेतु जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा 11 समितियों का गठन जिला स्तर पर किया गया है। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समितियों के अध्यक्ष/सदस्य के साथ बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने उक्त 11 समितियों के अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि समितियों को जो कार्य आवंटित किया गया है, स्वयं मानिटरिंग करते हुए कमेटी के सदस्य से संचालित कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने डीडी कृषि को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त कृषकों को अवगत करायें कि गेहॅू क्रय किये जाने हेतु गेहूॅ क्रय केन्द्र खुल गये हैं, किसान अपने गेहूॅ को गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर बेच सकते हैं। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को निर्देश दिये कि थोक व्यापारियों को कहीं भी कोई सामान लाने व ले जाने में समस्या हो तो उप व्यापारियों के समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने सभी उक्त समितियों के अध्यक्षों को निर्देश दिये कि आपस में समन्वय बनाकर आवंटित कार्याें को करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, एसपी सिटी पंकज कुमार पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीके सिंह, डीडी कृषि डाॅ0 आरके मौर्य उपस्थित रहे।