आजमगढ़ 12 अप्रैल 2020 — विकास खण्ड मिर्जापुर ग्राम पंचायत बस्ती के प्रधान गजराज यादव के विरूद्ध मनरेगा मजदूरों द्वारा श्रीमती उर्मिला देवी,श्रीमती सोना देवी, श्रीमती चन्द्रकला, श्रीमती शिमला श्रमिकों का फर्जी जाब कार्ड बनवाकर सम्बन्धित व्यक्तियों को रू0 200 से 500 रू0 देकार शेष धनराशि हड़प लिए जाने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी, जिसका जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान में लेकर जिसकी जांच उपायुक्त श्रम रोजगार की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय समिति द्वारा करायी गयी। जांच आख्या के आधार पर शिकायत सही पायी गयी। इसके ग्राम अतिरिक्त ग्राम प्रधान गजराज यादव द्वारा रामकिशोर यादव, रमाशंकर, अखिलेश यादव, रजनीश यादव, रमापति प्रजापति, दीनदयाल विश्वकर्मा, श्रीमती रीता यादव, अवधेश सिंह, दूबेलाल यादव व बद्दू उर्फ रामनयन का मनरेगा जाॅबकार्ड बनवाया गया जो अपात्र है। जिसके लिए ग्राम प्रधान दोषी है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत बस्ती के प्रधान गजराज यादव को पंचायत राज अधिनियम की धारा 95 (1)छः के अन्तर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।