आजमगढ़ 12 अप्रैल 2020 — कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद में बाहर से आये लोगों को कोरेनटाइन किय गया है। इसके परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा आजमगढ़ पब्लिक स्कूल आजमगढ़, कृषक महाविद्यालय मार्टिनगंज व फातिमा गल्र्स स्कूल संजरपुर कोरेनटइन सेण्टरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कृषक महाविद्यालय मार्टिनगंज में शौचालय की कमी पायी गयी, जिसमें एक शौचालय खराब था। जिस पर जिलाधिकारी ने शौचालय को ठीक कराने के निर्देश दिए। फातिमा गल्र्स स्कूल संजरपुर में कोरेनटाइन किए गये लोगो के लिए की गयी व्यवस्था ठीक पायी गयी।