आजमगढ़ : राज्य परियोजना कार्यालय बेसिक शिक्षा द्वारा SRG सदस्यों की गूगल मीट app द्वारा ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई

आज दिनाँक 23 /04 /2020 को दिन में 10बजे प्रातः से 11:30बजे तक राज्य परियोजना कार्यालय बेसिक शिक्षा द्वारा SRG सदस्यों की गूगल मीट app द्वारा ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री विजय किरण आनंद सर ने की । बैठक को महानिदेशक सर के अतिरिक्त , ADG (स्कूल शिक्षा) श्री सत्येंद्र सर , वरिष्ठ विशेषज्ञ गुणवत्ता शिक्षा श्री आनन्द पाण्डेय सर, सलाहकार श्री PM अंसारी सर, शैलजा मैम ने सम्बोधित किया । बैठक में जनपद आजमगढ़ से सभी SRG सदस्य रामबदन यादव, डॉक्टर जयशंकर सिंह ,श्री राजेंद्र लाल सेल्ही ने भी प्रतिभाग किया । आनन्द सर द्वारा SRG के कार्य व दायित्व पर चर्चा की गई व lockdown पीरियड में ऑनलाइन पढ़ाई , ARP व शिक्षकों से सहयोग ,कार्य पर चर्चा की गयी । शैलजा मैम ने मिशन प्रेरणा अन्तर्गत , प्रेरणा सूची , प्रेरणा लक्ष्य , प्रेरणा तालिका पर विस्तार से चर्चा की और कैसे चरणबद्ध तरीके से प्रेरणा विद्यालय , प्रेरणा ब्लॉक व प्रेरणा जनपद के लक्ष्य को हासिल करना है यह बताया ।
SRG सदस्यों को BEO व ARP से समन्वय करते हुए जनपद के सभी ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक के लक्ष्य को हासिल करने में planning करने में सहयोग व दायित्व हेतु निर्देशित किया । जनपदीय प्रेरणा डैशबोर्ड के अनवरत अवलोकन हेतु भी SRG को निर्देशित किया गया । अवगत कराया गया कि दीक्षा app को सभी शिक्षकों को डाउनलोड कराया जाए , उस पर लगभग 70 ऑनलाइन ट्रेनिंग कोर्स / वीडियो उपलब्ध है जिन्हें इस lockdown अवधि में सभी SRG , ARP , शिक्षक देख कर सीखे , समझें व पूरा करें । सभी को दीक्षा app डाउनलोड कर profile section में जाकर अपने email id से लॉगिन करना भी जरूरी है । सभी S R G को राज्य स्तर , मण्डल स्तर , जनपद स्तर व अपने जनपद के प्रत्येक ब्लॉक के official whatsapp group में बने रहने , join करने का निर्देश भी दिया गया । यह अवगत कराया गया कि वर्तमान में मिशन प्रेरणा अंतर्गत तीन कार्यक्रम e पाठशाला हेतु चलाये जा रहे है ।
1 – स्मार्ट फोन के माध्यम से
2 – TV के माध्यम से
3 – रेडियो के माध्यम से

स्मार्ट फोन के माध्यम से तीन कार्यक्रम चलाए जा रहे है –
1 – Top Parent app- जो बच्चों व अभिभावकों के लिए है । जिसे download कर पठन पाठन कार्य किया जा सकता है ।
2 – दीक्षा app – जो शिक्षकों , बच्चों के लिए है । जिस पर सारी किताबे , 5000 शैक्षिक वीडियो , ट्रेनिंग module , नवाचार उपलब्ध हैं ।
3 – whatsapp group के माध्यम से – वीडियो , TLM , लिंक ,फ़ोटो , पोस्टर आदि द्वारा पढ़ाई
दूरदर्शन पर 30 मिनट का इस समय शैक्षिक कार्यक्रम का प्रसारण प्रतिदिन हो रहा है जिसे भविष्य में 1.30 घंटे का करने का प्रस्ताव है ।
रेडियो के माध्यम से 15 मिनट का आओ अंग्रेजी सीखें व फुल आन निक्की कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है जिसे और समय तक बढ़ाये जाने की योजना है ।