कोरोना वारियर्स का सम्मान के चक्कर में सड़कों पर इकट्ठा ना करें भीड़, अन्यथा होगी कार्रवाई – डीएम

जिला मजिस्ट्रेट नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति के दृष्टिगत उसके प्रभावी रोकथाम के लिए शासन के निर्देश के क्रम में लॉकडाउन का द्वितीय चरण चल रहा है। स्वाभाविक रूप से लॉकडाउन की अवधि में विभिन्न विभागों द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में निष्ठापूर्वक कार्यवाही किए जाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। जन सामान्य द्वारा इस प्रकिया में प्रभावी भूमिका निभाने वाले विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक भाव जागृत हुआ है। यह बहुत ही अभिनन्दनीय है। जन सामान्य द्वारा इस प्रकिया में प्रभावी रूप से सहयोग किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि कतिपय स्थलों पर यह देखा जा रहा है कि विभिन्न विभागों के प्रयासों की सराहना के लिए कतिपय संगठन/समूह/व्यक्तियों द्वारा उन पर पुष्प वर्षा की जा रही है अथवा उनका अभिनन्दन किया जा रहा है, जिसके कारण इस प्रक्रिया में अनेक स्थलों पर सामाजिक दूरी का उल्लघंन हो रहा है। समूह में लोग एकत्र होकर एक उत्सव के रूप में कार्यकम आयोजित करने लगते हैं, जो लॉकडाउन एवं कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं अन्य प्रयासों की भावना के विपरीत है। साथ ही मोबाईल पर इस आशय की कई शिकायतें विभिन्न लोगों से प्राप्त हो रही है कि कतिपय संगठन/समूह द्वारा लोगों पर भारी दबाव डालकर इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए धन एकत्र करने का प्रयास कर रहे हैं। कहीं-कहीं पर भोजन/खाद्यान्न वितरण के नाम पर भी कतिपय व्यापारियों/ उचित दर विक्रेताओं एवं अन्य आर्थिक गतिविधियों से जुड़े हुए व्यक्त्तियों पर दबाव डाला जा रहा है, जबकि आपदा की इस घड़ी में सहयोग करने का कार्य पूर्णतः स्वेच्छा पूर्वक होना चाहिए तथा व्यक्ति की अपनी संवेदना पर आधारित होना चाहिए। इसके लिए किसी पर दबाव डालना उचित नहीं है।
जिला मजिस्ट्रेट ने सभी मजिस्ट्रेट्स व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए समुचित कार्यवाही करें, यदि इस तरह की कोई संलिप्तता पायी जाय, तो सम्बंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाय।
उन्होने कहा कि यदि कोई संगठन/समूह/व्यक्ति कोविड-19 की रोकथाम में कर्तव्य परायणता से कार्य करने वाले शासकीय विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों अथवा किसी संगठन का अभिनन्दन करना चाहते हों तो वे भावना तक सीमित रखें, इसके लिए किसी प्रकार के वाह्य प्रदर्शन की आवश्यकता प्रतीत नहीं होती है। विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों अथवा संगठनों का मनोबल बढ़ाने का आधार प्रशस्त भाव ही पर्याप्त है, इसके लिए सड़को पर आकर उत्सव करने से सामाजिक दूरी भंग होती है, जिससे आप सहमत होगें। इस प्रकार का कृत्य कोविड-19 वायरस की रोकथाम के लिए शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर विपरीत प्रभाव डालेगा, जो आपके शहर, जनपद, प्रदेश एवं देशवासियों के स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं है। यदि किसी कोरोना वारियर्स का सम्मान ही करना है तो अपने-अपने घरों में ही रहें, यही उनका सच्चा सम्मान/अभिनंदन है। अधिकारी/कर्मचारियों से भी अपील है कि वे अपना अभिनंदन कराने से बचे।
जिला मजिस्ट्रेट ने अपेक्षा की है कि तद्नुसार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये, ताकि कोविड-19 वायरस की रोकथाम हेतु सामाजिक दूरी का अनुपालन हो सके।