आजमगढ़ 05 मई– जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में टेलीकांफ्रेसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय सुविधाएं निजी एवं सरकारी क्षेत्र के चिकित्सकों द्वारा प्रदान की जा रही हैं। उन्होने बताया कि जनपद में टेलीकांफ्रेसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय सुविधाएं सरकारी क्षेत्र के चिकित्सकों में, डाॅ0 एके मिश्र एमडी मो0नं0 9415260314, डाॅ0 आरआर श्रीवास्तव एमडी 9450305744, डाॅ0 परवेज अख्तर एमबीबीएस 9450773612, डाॅ0 एके सिंह एमबीबीएस 9415840539, डाॅ0 शिवाजी सिंह एमबीबीएस 8004590746, डाॅ0 संजय कुमार डीसीएच 9984085317, डाॅ0 शौकत अली एमबीबीएस 9161868412, डाॅ0 राजनाथ एमडी 9415655283, डाॅ0 मुकेश जायसवाल एमडी 9453573714 तथा डाॅ0 वीके श्रीवास्तव डी आर्थो मो0नं0 8052641507, द्वारा व्यक्तिगत फोन नम्बर के माध्यम से प्रातः 8ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक परामर्श/चिकित्सकीय सुविधायें प्रदान किया जा रहा है। जनपद में टेलीकांफ्रेसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय सुविधायें निजी चिकित्सकों में, डाॅ0 पंकज राय एमडी मो0नं0 9559337586, डाॅ0 एके राय एमडी 9415370504, डाॅ0 विनय चैहान एमडी 9452506034, डाॅ0 पंकज जायसवाल एमडी 8004445935, डाॅ0 आईए खान एमडी 9415355324, डाॅ0 सुधीर सिंह एमडी, डाॅ0 राजा राम यादव एमडी 6306417734, डाॅ0 एहतेशाम अहमद एमडी 9956947072, डाॅ0 निर्मल श्रीवास्तव एमएस 9452088599, डाॅ0 अमित सिंह एमएस 8808757323, डाॅ0 आमिर आलम एमएस 9450028414, डाॅ0 अब्दुल्ला एमएस 9415207748, डाॅ0 खुर्शीद अहमद एमएस 9450031198, डाॅ0 विवेक प्रकाश एमएस 9889195020, डाॅ0 डीपी राय डा0 आर्थो 9415208464, डाॅ0 जावेद अख्तर डा0 आर्थो 9415839506, डाॅ0 विन्द प्रकाश सिंह मानसिक रोग विशेषज्ञ 9628367000 तथा डाॅ0 नितीश यादव मानसिक रोग विशेषज्ञ 7761827766, द्वारा व्यक्तिगत फोन नम्बर के माध्यम से प्रातः 10ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक सेवायें प्रदान किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के निजी चिकित्सक/चिकित्सालयों को अधिकृत किया गया है तथा उनके क्षेत्रों का बंटवारा कर उक्त चिकित्सक/चिकित्सालयों को संबंधित क्षेत्र में अपनी सेवायें प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा वे अपने संबंधित क्षेत्रों में अपनी सेवायें प्रदान कर रहे हैं। उन्होने बताया कि डाॅ0 अमित सिंह रमा चिकित्सालय नरौली आजमगढ़ को रानी की सराय, मोहम्मदपुर, डाॅ0 पंकज जायसवाल सरोज हास्पिटल सिधारी को जहानागंज, डाॅ0 अशोक सिंह मिशन हास्पिटल हरवंशपुर को सगड़ी देवारा क्षेत्र, डाॅ0 शिशिर जायसवाल वेदांता हास्पिटल लक्षिरामपुर आजमगढ़ को कंधरापुर, तहबरपुर, डाॅ0 अनुप सिंह लाइफ लाइन हास्पिटल आजमगढ़ को निजामाबाद, मिर्जापुर, डाॅ0दानिश नेशनल सुपर स्पेशलिटि आजमगढ़, डाॅ0 जावेद अख्तर जोवद क्लिनिक तथा डाॅ0 सरोज सीमा हास्पिटल अतरौलिया को लालगंज क्षेत्र आवंटित किया गया है, जिसके अन्तर्गत वे अपनी सेवायें प्रदान कर रहे है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में जुम ऐप्प के माध्यम से वेदांता हास्पिटल लक्षीरामपुर आजमगढ़, शिवा नर्सिंग होम ब्रम्हस्थान आजमगढ़, विनायक हार्ट केयर आजमगढ़, रमा ट्रामा संेटर आजमगढ़, लाइफ लाइन हास्पिटल, लोटस हास्पिटल आजमगढ़, सरोज हास्पिटल आजमगढ़, विद्या हास्पिटल आजमगढ़ तथा रैन्वो चिल्ड्रेन हास्पिटल आजमगढ़ के निजी चिकित्सक/चिकित्सालयों को प्रशिक्षणोपरांत एवं टीम द्वारा जांच के पश्चात आकस्मिक सेवायें देने हेतु निर्देशित किया गया है।