कोरोना से जंग, योग के संग
आजमगढ़। कोविड-19 नामक वैश्विक महामारी के चेन को रोकने के लिए जो लाक डाउन हुआ उससे सामान्य दिनचर्या को प्रभावित है। इसी को दूर करने के लिए यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश ने संयुक्त रूप से मुस्कुरायेगा इंडिया कार्यक्रम का आगाज किया है। जिसके तहत कोरोना वायरस के प्रति व्याप्त भय को दूर करने के लिए जिला नोडल अधिकारी डॉ उदय भान यादव एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ ज्योति प्रजापति के नेतृत्व में तीन दिवसीय ऑनलाइन योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ है। जिसमे आन लाइन योग प्रशिक्षण दिया गया।योग मंच के योग प्रशिक्षक रवि प्रकाश यादव ने आजमगढ़ जनपद के समस्त कार्यक्रम अधिकारी स्वयंसेवक स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी के कारण आज विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है। इस विषम परिस्थिति में आपसी सहयोग के साथ-साथ उत्साह वर्धन की भी जरूरत है। इस महामारी के प्रकोप से बचने के लिए शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना होगा। इसके लिए हमें नियमित योग प्राणायाम, आसन करना होगा। उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आसन एवं प्राणायाम की ऑनलाइन जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि योग द्वारा ही हम कोरोना को हरा सकते है और इस वैश्विक महामारी में भारत को विजयी बना सकते है। श्री यादव ने आगे बताया कि गुनगुने पानी का सेवन तथा खान-पान में कुछ सामान्य चीजों की आदत लाने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती हैं। साथ ही उन्होंने गिलोय, अश्वगंधा जैसी आयुर्वेदिक औषधियों के महत्व के बारे में भी प्रकाश डाला। इस आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त कार्यक्रम अधिकारी स्वयं सेवक तथा स्वयं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया।
भवदीय
रवि प्रकाश यादव
योग प्रशिक्षक
योग मंच आजमगढ़
9455323732