आजमगढ़ : घर बैठे प्राप्त करें टेलीकांफ्रेसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय सुविधाएं,प्रशासन ने किया नम्बर जारी
आजमगढ़ 06 मई– जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में टेलीकांफ्रेसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय सुविधाएं निजी एवं सरकारी क्षेत्र के चिकित्सकों द्वारा प्रदान की जा रही हैं।
उन्होने बताया कि जनपद में टेलीकांफ्रेसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय सुविधाएं सरकारी क्षेत्र के चिकित्सकों में, डाॅ0 एके मिश्र एमडी मो0नं0 9415260314, डाॅ0 आरआर श्रीवास्तव एमडी 9450305744, डाॅ0 परवेज अख्तर एमबीबीएस 9450773612, डाॅ0 एके सिंह एमबीबीएस 9415840539, डाॅ0 शिवाजी सिंह एमबीबीएस 8004590746, डाॅ0 संजय कुमार डीसीएच 9984085317, डाॅ0 शौकत अली एमबीबीएस 9161868412, डाॅ0 राजनाथ एमडी 9415655283, डाॅ0 मुकेश जायसवाल एमडी 9453573714 तथा डाॅ0 वीके श्रीवास्तव डी आर्थो मो0नं0 8052641507,डाॅ0 एस0के0 विमल डी0सी0एच0 9455910130, डाॅ0 ए0जे0 अजीज डी0सी0एाच0 9889744647, डाॅ जे0पी0 श्रीवास्तव आई0 सर्जन 7388029710, डाॅ0 बी0राम आई सर्जन 9415858542, डाॅ0 सतीश चन्द्र कनौजिया सर्जन 9415234638, डा0 अभिषेक सिंह आर्थो सर्जन 9455008460, डाॅ0 रश्मि सिन्हा 9795024028, डाॅ0 सी0 यादव डी0सी0एच0 9450119331, डाॅ0 के0के0 झा एमडी 9450489117, डाॅ0 प्रदीप कुमार आर्थो सर्जन 8005075909, डा0 रामआशीष यादव गायनी सर्जन 9450826334, डाॅ0 अरविन्द कुमार डी0सी0एच0 9839172777, डा0 निर्मल रंजन सिंह ईएनटी सर्जन 9454381737, डाॅ0 गुलाब एमडी मेडिसिन 9415391472 व डाॅ0 वीके गौतम 9839407270 द्वारा व्यक्तिगत फोन नम्बर के माध्यम से प्रातः 8ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक परामर्श/चिकित्सकीय सुविधायें प्रदान किया जा रहा है।
जनपद में टेलीकांफ्रेसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय सुविधायें निजी चिकित्सकों में, डाॅ0 पंकज राय एमडी मो0नं0 9559337586, डाॅ0 एके राय एमडी 9415370504, डाॅ0 विनय चैहान एमडी 9452506034, डाॅ0 पंकज जायसवाल एमडी 8004445935, डाॅ0 आई0ए0 खान एमडी 9415355324, डाॅ0 राजा राम यादव एमडी 6306417734, डाॅ0 एहतेशाम अहमद एमडी 9956947072, डाॅ0 निर्मल श्रीवास्तव एमएस 9452088599, डाॅ0 अमित सिंह एमएस 8808757323, डाॅ0 आमिर आलम एमएस 9450028414, डाॅ0 अब्दुल्ला एमएस 9415207748, डाॅ0 खुर्शीद अहमद एमएस 9450031198, डाॅ0 विवेक प्रकाश एमएस 9889195020, डाॅ0 डीपी राय डा0 आर्थो 9415208464, डाॅ0 जावेद अख्तर डा0 आर्थो 9415839506, डाॅ0 विन्द प्रकाश सिंह मानसिक रोग विशेषज्ञ 9628367000 तथा डाॅ0 नितीश यादव मानसिक रोग विशेषज्ञ 7761827766, द्वारा व्यक्तिगत फोन नम्बर के माध्यम से प्रातः 10ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक सेवायें प्रदान किया जा रहा है।