आजमगढ़ 08 मई- कोविड-19 महामारी से प्रभावी मरीजों के उपचार, इनके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु शासन द्वारा जनपद आजमगढ़ के लिए प्रबन्ध निदेशक यूपी स्टेट कांस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कार्पोरेशन लि0, उ0प्र0, शिवप्रसाद आईएएस को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।इसी क्रम नोडल अधिकारी द्वारा आज जनपद में संचालित कम्युनिटी किचन, शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया।जिसमें फातिमा बालिका इंटर कॉलेज दाउदपुर, निजामाबाद के आश्रय स्थल/शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा आश्रय स्थल/शेल्टर होम पर एक कमरे में न्यूनतम लोगों को रखकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इसी के साथ ही निरंतर शौचालय की साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कुल 54 लोग आश्रय स्थल/शेल्टर होम पर पाए गए, जिन्हें चिकित्सा जांच के उपरांत शासन द्वारा निर्धारित राहत किट देकर घर पर होम क्वारंटाइन किया जायेगा।नायब तहसीलदार द्वारा बताया गया कि अब तक कुल 95 राहत किट बांटे जा चुके हैं, जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा राहत किट को खुलवाकर उसने प्रत्येक खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया गया। राहत किट में आटा 10 किग्रा, चावल 10 किग्रा, दाल 02 किग्रा, तेल 01 लीटर, आलू 05 किग्रा, भूना चना 02 किग्रा, हल्दी 250 ग्राम, धनिया 250 ग्राम, लाल मिर्च पाउडर 250 ग्राम, नमक 500 ग्राम पाया गया। जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा फूलपुर तहसील स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहाॅ पर खाना बनता पाया गया एवं साफ-सफाई संतोषजनक थी।तत्पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा फरहान कानून पब्लिक स्कूल फूलपुर में बने शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया। वहाॅ पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की पूरी टीम जांच हेतु उपस्थित पाये गये, जिसमें कुल 11 लोग आश्रय स्थल पर पाए गए। नोडल अधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी फूलपुर को आश्रय स्थल पर ही राशन किट बांटने एवं बैंकों के आस-पास सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।इसके बाद नोडल अधिकारी द्वारा सदर तहसील स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा किचन के पास ही सैनिटाइजर, साबुन एवं हाथ धोने के लिए पानी रखने के निर्देश दिए गए। इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा राशन किट का निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर एसडीएम निजामाबाद वागीश कुमार शुक्ला, तहसीलदार निजामाबाद, एसडीएम सदर रावेन्द्र कुमार सिंह, लाइजन आॅफिसर/अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा डाॅ0 दीनानाथ यादव आदि उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











