आज़मगढ 10 मई — कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लॉक डाउन की स्थिति में जनपद में अन्य प्रदेशों से जो प्रवासी मजदूर/श्रमिक आ रहे हैं उनको होम क्वॉरेंटाइन किए जाने, उनके घरों पर फ्लायर चस्पा करने, राशन किट उपलब्ध कराने के संबंध में जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह व प्रबंध निदेशक यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड उत्तर प्रदेश शिवप्रसाद की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर देर सायं बैठक संपन्न हुई।इस अवसर पर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त तहसीलों के उपजिलाधिकारी व तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो प्रवासी मजदूर/श्रमिक जनपद में अन्य प्रदेशों से ट्रेन व बसों के माध्यम से आ रहे हैं, उनको तत्काल राशन किट उपलब्ध कराएं और होम क्वॉरेंटाइन किए जाने वाले प्रवासी मजदूरों के घरों पर आशा के माध्यम से फ्लायर चस्पा कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि अभी भी किसी तहसील क्षेत्र में जो प्रवासी मजदूर होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं उन्हें यदि राशन किट नहीं मिला है तो उनको तत्काल राशन किट उपलब्ध करायें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने एसीएमओ डॉ एके सिंह, डॉ संजय, डॉ परवेज अख्तर, डॉ वाई के राय को निर्देश दिए कि अपने संबंधित तहसील क्षेत्रों के अंतर्गत जो प्रवासी मजदूर होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं ,उनके घरों पर शत-प्रतिशत फ्लावर चस्पा कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए कि दिनांक 10 मई 2020 से जो प्रवासी मजदूर जनपद में अन्य प्रदेशों से आ रहे हैं उनको संबंधित तहसील क्षेत्रों के शेल्टर होम में 2 दिन रखना है यदि 2 दिन में उनको सर्दी ,जुखाम, बुखार, खांसी के लक्षण नहीं आते हैं तो उनको तीसरे दिन उनके घरों में 21 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन हेतु वाहन से भेजा जाएगा और इसी के साथ ही होम क्वॉरेंटाइन किए जा रहे व्यक्तियों के घरों पर फ्लायर चस्पा करना, क्वॉरेंटाइन नोटिस, राशन किट उपलब्ध कराकर उनका फोटोग्राफ्स ले और उनकी डिजिटल डॉक्यूमेंटेशन करते हुए फोटोग्राफ्स अपलोड करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि इधर बीच अधिक संख्या में प्रवासी मजदूर आ रहे हैं इसके दृष्टिगत शेल्टर होम में 400 से 500 प्रवासी मजदूरों के रुकने की व्यवस्था करें और प्रत्येक तहसील में फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन सेंटर सक्रिय रखे। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन को सक्रिय रखने के निर्देश दिए किचन के कर्मचारियों को मास्क, ब्लॉग्स कैप उपलब्ध कराएं और कम्युनिटी किचन के बाहर हैंड वॉश, साबुन और पानी की व्यवस्था कराये। कम्युनिटी किचन की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जो राहत किट तैयार किया जा रहा है उसका एक पैकेट न बनाकर बल्कि चावल, आटा, मसाला व आलू का अलग-अलग पैकेट बनाए और जो पैकेट तैयार हो उसका स्वयं निरीक्षण करें कि राशन किट में जो सामग्री है वह गुणवत्ता युक्त हो यह सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि शेल्टर होम में रजिस्टर बनाया जाए जिसमें प्रवासी मजदूरों के नाम पता तहसीलवार, उनके संबंधित लेखपाल आशा कौन-कौन है व उनकी स्किल क्या है उसको भी दर्ज किया जाए। इसी के साथ ही प्रत्येक तहसील में एक सेल का गठन किया जाए। यह सेल होम क्वॉरेंटाइन हुए व्यक्तियों की पूछताछ करेगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग व उप जिलाधिकारी ट्रेनों व बसों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के संख्या को देखते हुए डाक्टरों की टीम, तहसीलवार लेखपाल व नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगायें। समस्त तहसीलदार समुदाय किचन की व्यवस्था देखेंगे वह समस्त उपजिलाधिकारी ओवरऑल मॉनिटरिंग करेंगे।इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुरु प्रसाद, समस्त उप जिलाधिकारी व तहसीलदार सहित एसीएमओ डॉ ए के राय, डॉ0 एके सिंह, डॉ संजय, डॉ परवेज अख्तर उपस्थित रहे।