नोडल अधिकारी ने मेहनगर में क्वारन्टीन सेंटर का किया निरिक्षण, साफ़ सफाई का दिया निर्देश

आजमगढ़ 11 मई- प्रबंध निदेशक यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी आजमगढ़ शिवप्रसाद द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय गौरा मंेहनगर में स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। आश्रय स्थल पर 153 लोग क्वारन्टीन मिले। वहाॅ पर पर्याप्त कमरे, प्रकाश विद्युत, पानी, पंखे इत्यादि की व्यवस्था थी। पीने के पानी हेतु आरओ प्लांट लगा था, साफ-सफाई संतोषजनक थी।
नोडल अधिकारी द्वारा कम्युनिटी किचन का बारीकी से निरीक्षण किया गया, कम्युनिटी किचन साफ/सुथरा एवं इसमे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो रहा था। पूरी, सब्जी, दाल-चावल कम्युनिटी किचन में बन रहा था, जिस की गुणवत्ता प्रथम दृष्टया मानकों के अनुरूप पाई गई। प्रवासियों के बैठकर खाने हेतु मेज एवं कुर्सी की व्यवस्था की गई है। कुर्सियां आपस में पास-पास लगी थी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के प्रभावित होने की संभावना पर नोडल अधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी मेंहनगर को निर्देश दिया कि कुर्सियां दूर-दूर रखी जाए, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके।
इसी के साथ ही मेंहनगर तहसील के अंतर्गत मां वैष्णो महाविद्यालय गहनी स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण भी किया गया। आश्रय स्थल पर कुल 49 लोग क्वारन्टीन किए गए थे। जिनके मध्य खाने का वितरण किया जा रहा था। खाना वितरण की व्यवस्था पर नोडल अधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया, दाल, चावल एक में ही मिक्स हो जा रहा था, एवं इसे लोगो के बेड पर दिया जा रहा था। लोग बेड पर बैठ कर खा रहे थे, जिससे परिसर में गंदगी होने की संभावना प्रबल है। जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के अनुरूप उपलब्ध कुर्सी मेज पर बैठा कर दाल अलग से किसी बर्तन में परोस कर खाना वितरित करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसका अनुपालन तत्काल मौके पर सुनिश्चित किया गया। शौचालय की संख्या पर्याप्त संख्या में करने के निर्देश दिये गए। जिसपर उप जिलाधिकारी द्वारा सचल शौचायल की व्यवस्था की गयी।
इस आश्रय स्थल पर संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण के दौरान मौके पर पानी साबुन या सेनीटाइजर नहीं पाया गया, किचन का फर्श कच्चा था। जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी मेंहनगर को तत्काल उपरोक्त समस्याओं का निदान करते हुए सत्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में नोडल अधिकारी द्वारा मेंहनगर तहसील स्थित राशन किट के भंडार कक्ष का निरीक्षण किया गया। राशन किट को खुलवा कर उसमें रखी प्रत्येक खाद्य सामग्री को अलग-अलग निकाल कर उसकी मात्रा एवं गुणवत्ता परखी गयी, जो कि प्रथम दृष्टया मानक के अनुरूप पाई गई। आटे के पैकेट को खोलकर उसकी गुणवत्ता परखकर ही आटा वितरित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही साथ नोडल अधिकारी ने उप जिलाधिकारी को अवगत कराया कि बैंकों के सामने होमगार्ड की ड्यूटी पर होने के बावजूद भी लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था। सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं।
इसके बाद नोडल अधिकारी द्वारा आजाद पॉलिटेक्निक भारथीपुर पल्हना स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया, जहां पर 46 लोग क्वॉरन्टीन किए गए थे। परिवारों को अलग-अलग कमरों में रखा गया है। पर्याप्त विद्युत, पानी एवं प्रकाश की व्यवस्था है। यहां पर स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी ने कम्युनिटी किचन में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, साथ ही साथ आश्रय स्थल के मुख्य द्वार पर ही सैनिटाइजर, पानी एवं साबुन को पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए गए।