आजमगढ़ | एंटी रोमियो अभियान में 08 शोहदे गिरफ्तार

आजमगढ़ |06/12/2019 | विशेष संवाददाता |
          पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह द्वारा जनपद भर में चलाए जा रहे एंटी रोमियो अभियान के तहत आज दिनांक 6.12.2019 को महिला थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया द्वारा शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों व स्कूलों/कालेजों के सामने एंटी रोमियो चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत शहर में राजकीय बालिका इंटर कालेज के पास से व कुंवर सिंह उद्यान में रास्ते में आने जाने वाली लड़कियों/छात्राओं पर छींटाकशी/फब्तियाॅ कस रहे 08 मनचले लड़कों को गिरफ्तार किया गया और कुछ लड़के मौका का फायदा उठाकर भाग गए. पकड़े गए लड़कों का नाम पता निम्न प्रकार है. 01-अविनाश यादव पुत्र महेंद्र यादव निवासी थाना कोतवाली आजमगढ़, 02- ज्ञानेन्द्र यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी रानी की सराय आजमगढ़, 03- विवेक पुत्र विंध्याचल सिंह निवासी बरथई थाना सिधारी आजमगढ़, 04-संदीप कुमार पुत्र लोकनाथ निवासी खेमऊपुर थाना सिधारी, 05-दीपक कुमार पुत्र विंध्याचल राम, निवासी खेमऊपुर थाना सिधारी, 06-सूरज कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी खेमऊपुर, सिधारी, 07-सूरज कुमार पुत्र रामबहादुर निवासी विरोजपुर, थाना सिधारी, 08-संजय कुमार पुत्र राजकुमार निवासी विरोजपुर थाना सिधारी है। पकड़े गए लड़कों के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है