आजमगढ़ |06/12/2019 | विशेष संवाददाता |
तहबरपुर || आज दिनांक 05/06.12.2019 की रात्रि 02:00 बजे प्रभारी निरीक्षक थाना तहबरपुर श्री देवानंद मय हमराह द्वारा संवेदनशीलता के दृष्टिगत सोफीपुर में संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी इस दौरान दो अपराधियों को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अपराधी, आशुतोष दुबे उर्फ भोलू उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र नागेंद्र नाथ दुबे ग्राम पुरा पाण्डेय थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ जितेंद्र यादव उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जगपत यादव ग्राम नववरा त्रिपुरापुर खालसा थाना महाराजगंज
बरामदगी एक अदद कट्टा 315 बोर, 5 अदद कारतूस 315 बोर पंजीकृत अभियोग, मु.अ.स. 136/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु.अ.सं.137/19 धारा 325/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया |