आजमगढ़ 13 मई– कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में आने वाले प्रवासी श्रमिको/परिवारो को विभिन्न योजनाओं यथा मनरेगा, एन0आर0एल0एम0, कौशल विकास, पं0 दीन दयाल उपाध्याय स्व रोजगार योजना, एस0एम0एम0ई0, मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, ओ0डी0ओ0पी0, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, व्यवसायिक शिक्षा, स्टार्टअप एवं पंचायती राज आदि से आच्छादित करते हुए रोजगार की उपलब्धता/स्वरोजगार स्थापित कराये जाने की व्यवस्था से जनपद स्तर पर प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर कार्यान्वित कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति का गठन किया गया है।गठित समिति में उपायुक्त स्वतः रोजगार (मो0-7571008686) सदस्य सचिव, उप श्रमायुक्त (मो0-8630017410), जिला समाज कल्याण अधिकारी (मो0-9415388841), जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), सहायक आयुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, (मो0-9170316173), जिला ग्रामोद्योग अधिकारी (मो0-8853056334), प्रबंधक कौशल विकास मिशन (मो0-7991200142), जिला उद्यान अधिकारी (मो0- 9452651829), अग्रणी जिला प्रंबधक यू0बी0आई0 (मो0-9918301678) एवं जिला पंचायत राज अधिकारी (मो0-9415871794) सदस्य है।उपरोक्त गठित समिति प्रवासी श्रमिको को विभिन्न योजनाओं में संम्बन्धित विभागिय अधिकारियांे के माध्यम से निर्धारित समय सारिणी के अनुसार टेªनिंग नीड एसेसमेन्ट की कार्यवाही पूर्ण कराते हुए स्व रोजगार स्थापित करायेगीं इसके अतिरिक्त प्रवासी श्रमिको/परिवारो की महिला सदस्यो को एनआरएलएम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहो में शामिल करायेगी। इसके अतिरिक्त प्रवासी श्रमिको/परिवारों को टैªक करने हेतु प्रवासी सेल का भी गठन किया गया है, जिसमे श्रीमती प्रीति सिंह जिला कन्सल्टेंट पंचायती राज (मो0-9559057779), सचिदानन्द सिंह जिला मिशन प्र्रबंधक एनआरएलएम (9015669649), गजेन्द्र बहादुर सिंह एपीओ मनरेगा (मो0-9450288928), राजेश कुमार यादव ए0एस0ओ0 उद्योग विभाग (मो0-7905714184), दिनेश सिंह वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक (मो0-9415083203) सदस्य है।उपरोक्त गठित समिति की मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 12 मई को बैठक आहूत की गई। प्रवासी श्रमिकों को पात्रता के अनुसार राशन कार्ड, जाबकार्ड एवं भरण पोषण हेतु रू0 1000 की धनराशि उपलब्ध करायी जानी है। प्रवासी श्रमिको में अकुशल, अर्ध कुशल एवं कुशल श्रमिको को उनके कौशल के अनुसार विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देते हुए रोजगार से जोडा जाना है। इस हेतु आम जन ग्राम विकास विभाग के टोल फ्री नम्बर 1800 1802 396 पर सम्पर्क/शिकायत दर्ज करा सकते है।