कोरोना से निपटने में सीएम हेमंत सोरेन के प्रयासों की मथुरा ने की तारीफ, कहा-सबसे पहले चलवाई ट्रेन

झरिया। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर कोरोना संकट का सही तरीके से नहीं निपटने के विपक्ष-भारतीय जनता पार्टी के आरोपों का झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयासों की जितनी सराहना की जाय कम होगी। मुख्यमंत्री लगातार केंद्र सरकार के साथ समन्यव बनाकर काम कर रहे हैं। संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी राजनीति कर सकते थे लेकिव वे नहीं कर रहे हैं। देश में सबसे पहले हेमंत सोरेन ने ही प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेन चलवाई।

कोरोना काल व लॉकडाउन में झारखंड की जनता के संयम की भी महतो ने तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार को जनता का सहयोग मिल रहा है। सरकार व प्रशासन कोरोना जागरुकता के लिए सजग है। टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो बुधवार को झरिया के बनियाहीर हनुमानगढ़ी नोनियां बस्ती में वंचित मुक्ति मोर्चा के राहत शिविर में पहुंचे थे। उन्होंने मोर्चा के झारखंड प्रभारी रामाशीष चौहान के साथ गरीबों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। रामाशीष चौहान ने कहा कि विश्व के साथ भारत भी कोरोना का दंश झेल रहा है। हम सरकार के निर्देश का पालन कर ही ठीक से रह सकते हैं। मौके पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद, सबिया खातून, प्रतिमा देवी, वाल्मीकि प्रसाद, शिवकुमार, दीपक कुमार, पप्पू प्रसाद, अजित, मनीष कुमार आदि थे।